Badaun News : मतांतरण के लिए आ रही थी फंडिंग, कुंड में पानी में भरकर करवाते हैं प्रार्थना, जांच शुरू
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली गांव में मतांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला कि इसके लिए बाहरी फंडिंग का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने कासगंज के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि लोगों को लालच देकर मतांतरण कराया जा रहा था।
जागरण संवाददाता, बदायूं । इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली में मतांतरण कराया जा रहा था। इसके लिए बाहर से फंडिंग भी आ रही थी। पुलिस की छानबीन से पता चला है कि इसमें कासगंज, अलापुर और बिसौली समेत कई स्थानों के लोग शामिल हैं। वह लालच देकर लोगों का मतांतरण कराते हैं। कासगंज का एक व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है और उसके बैंक खाते और मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। अभी पुलिस ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
रविवार को गांव के एक युवक ने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। उसने दावा किया था कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली में मतांतरण कराया जा रहा है। बाहर से कुछ लोग आकर यहां लोगों को लालच देकर मतांतरण कर रहे हैं।
डुबकी लगाकर कराते हैं मतांतरण
उन्होंने गांव में एक कुंड भी बना रखा है और उस कुंड में पानी में भरकर लोगों को खड़ा करके प्रार्थना करवाते हैं और उनको डुबकी लगाकर मतांतरण कराते हैं। जो एक्स हैंडल पर पोस्ट प्रसारित की गई थी। उसके आधार पर थाना पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई और गांव में एक विधवा महिला के घर पर दबिश दी। वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि उनमें कासगंज निवासी हृदेश और उसकी पत्नी भी शामिल है। अलापुर और बिसौली के दो युवक पुलिस को नहीं मिले।
वह लोगों को शादी कराने से लेकर, बीमारी दूर करने और रुपयों का भी लालच देकर मतांतरण करा रहे थे। पुलिस ने जो कासगंज के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे लगातार पूंछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल व बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं।
एटीएस टीम भी छानबीन में जुटी
बताया जा रहा है कि एलआईयू, साइबर क्राइम थाना पुलिस और बरेली व लखनऊ की एटीएस टीम भी छानबीन में जुट गई है। लगातार थाना पुलिस से अपडेट मांगा जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है और न ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कुंदावली गांव से एक व्यक्ति पकड़ा गया है। वह कासगंज का रहने वाला है और कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं। उनके खाते और मोबाइल भी खंगाले जा रहे हैं। इसमें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।- डा. हृदेश कठेरिया, एसपी देहात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।