Badaun Crime News: मोबाइल पर बात कर रहा था चालक, पिकअप से कुचलकर पांच वर्षीय बालक की मृत्यु
बदायूं के कादरचौक में एक हादसे में सड़क किनारे खेल रहे पांच साल के बच्चे को एक पिकअप ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार चालक मोबाइल फोन में व्यस्त था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। लंबे समय से चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस लगातार यह समझा रही है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। शनिवार सुबह ऐसी ही लापरवाही की वजह से वजह से एक पांच साल के बालक की जान चली गई। वाहन चालक मोबाइल में व्यस्त था और उसके सामने पांच साल का बालक खड़ा था। वह उसे रौंदता हुआ चला गया।
जब आसपास के लोगों ने यह देखा तो उन्होंने शोर मचा कर वाहन रुकवाया। तब भी चालक को यह पता नहीं था कि उसके वाहन के नीचे कोई बालक दबा हुआ है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों में चालक और उसके वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कैथोला में हुआ हादसा
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कैथोला निवासी पांच वर्षीय चमन उर्फ शशिकांत पुत्र देव सिंह दो भाइयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई दो साल का पीयूष है। स्वजन और गांव वालों ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। उस समय चमन उर्फ शशिकांत मुहल्ले के बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान गांव में रमजानपुर की गैस एजेंसी से एक पिकअप गैस सिलिंडर लेकर आई थी।
अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था बालक
उसका चालक गांव में सिलिंडर उतार कर दूसरे गांव जा रहा था। जब पिकअप देव सिंह के घर के पास पहुंची, तब चालक दिनेश अपने मोबाइल में व्यस्त था। इससे उसने सड़क किनारे खेल रहे बालक पर गौर नहीं किया और उसकी पिकअप चमन को रौंदती हुई निकल गई। यह देखकर आसपास मौजूद लोग गाड़ी की ओर भाग खड़े हुए। शोर मचाकर पिकअप रूकवाई।
ग्रामीणों ने पिकअप और चालक को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
चालक को तब भी समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। यह लोग उसकी गाड़ी को क्यों रुकवा रहे हैं। जब लोगों ने हादसे के बारे में बताया, तो चालक के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने बालक को पिकअप के नीचे से निकाला लेकिन तब तक उसकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। स्वजज उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ग्रामीणाें ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया
इधर ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिकअप को भी अपने कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने चालक और उसकी पिकअप अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दी। दोपहर में बालक के शव का पोस्टमार्टम भी कराया। पिता ने चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
यह हादसा शनिवार सुबह हुआ। बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी पिकअप की टक्कर लगने से उसकी जान चली गई। गांव वालों का कहना है कि चालक अपने मोबाइल में व्यस्त था। इससे हादसा हो गया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। - धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर कादरचौक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।