Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लड़की संग तीन युवक थे कार में सवार... बदायूं-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू गाड़ी दुकानों के चबूतरे से टकराई, सभी फरार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 31 May 2025 04:08 PM (IST)

    बदायूं-दिल्ली हाईवे पर मुजरिया के पास शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार दुकानों से टकरा गई। कार सवार 10 खाली केन फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने कार और केन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कार गाजियाबाद नंबर की है और पुलिस उसके मालिक की तलाश कर रही है। मामले की छानबीन जारी है। किसी ने भी कार की जानकारी नहीं दी है।

    Hero Image
    मुजरिया में दुकानों के चबूतरे से टकराई कार, छोड़कर भागे सवार।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। दिल्ली-बदायूं हाईवे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार मुजरिया में दुकानों के सामने चबूतरे से टकरा गई, जिसमें सवार चार लोग बाल-बाल बच गए लेकिन वह कार को छोड़कर मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि वह कार में रखी खाली 10 केन भी दुकानों के पीछे फेंक गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार व केनों के कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बरामद कार गाजियाबाद नंबर की बताई जा रही है। वह कार छोड़कर क्यों भागे, अभी इसका पता नहीं चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस वक्त एक तेज रफ्तार कार सहसवान की ओर से मुजरिया की ओर आ रही थी। वह मुजरिया गांव में पहुंचते ही दो दुकानों के चबूतरे से टकरा गई, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके एयरबैग खुल गए। बताया जा रहा है कि कार में एक महिला और तीन पुरुष सवार थे।

    एयरबैग खुलने की वजह से उनको चोट नहीं आई। वह सभी कार से उतरकर बाहर आए। उस दौरान नजदीक में बैंक की सुरक्षा ड्यूटी पर एक होमगार्ड तैनात था। उसने अपनी आंखों से पूरा हादसा देखा। बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों ने नीचे उतरकर किसी से मोबाइल पर बात की। कार में 10 खाली केन भी रखी थीं। उन्होंने सभी केन निकालकर दुकानों के पीछे फेंक दीं। इसके कुछ देर बाद सहसवान की ओर से एक बोलेरो गाड़ी आई और सभी लोग उसमें सवार होकर वापस सहसवान की ओर चले गए और फिर लौटकर नहीं आए।

    इधर जब सुबह लोग सोकर उठे तो उन्होंने सड़क पर क्षतिग्रस्त कार देखी और उसके बारे में पता लगाया। उसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार व खाली केन कब्जे में लेकर थाने ले गई। केन में मेंथा आयल की महक आ रही थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    रात मुजरिया में एक कार दुकान के चबूतरे से टकरा गई थी। उसमें जो लोग सवार थे वह 10 खाली केन दुकानों के पीछे फेंककर भाग गए। अभी कोई थाने नहीं आया है। नंबर के अनुसार कार गाजियाबाद की है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कार किसकी है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। - सुरेंद्र सिंह, एसओ मुजरिया

    comedy show banner
    comedy show banner