Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:43 PM (IST)
बदायूं के मोहसनपुर गांव में खाना बनाने को लेकर भाइयों में विवाद हो गया। बड़े भाई दिलीप ने छोटे भाई मनवीर को तवे से मारा और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है।
संवाद सूत्र, नूरपुर पिनौनी। खाना बनाने को लेकर मंगलवार रात हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पहले तवा उठाकर मार दिया। उसके बाद में सिर पर सिलबट्टा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन ले गए। यह देखकर बड़ा भाई घबरा गया और उसने अपने घर में ही फंदे से लटककर जान दे दी। जब स्वजन घर लौटकर आए, तो उन्होंने युवक का शव फंदे से लटका देखा। उनकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और बुधवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहसनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप सिंह फरीदाबाद में रहकर चाट व भटूरे का ठेला लगाता था। स्वजन के मुताबिक कुछ दिन से उसकी मां हरप्यारी बीमार थी। यह सुनकर करीब 25 दिन पहले दिलीप सिंह गांव आ गया था। तब से वह अपने घर पर था। स्वजन ने बताया कि मंगलवार को उनके गांव में रामऔतार मौर्य की तेरहवीं थी। दिलीप वहीं शराब पीने के बाद खाना खाकर आया था। जब वह अपने घर पहुंचा तो वहां उसके छोटे भाई मनवीर और नरेंद्र खाना बना रहे थे। दिलीप पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटे भाई हरि सिंह और उदयवीर पंजाब में रहकर अपना काम करते हैं। मनवीर चौथे और नरेंद्र सबसे छोटा भाई है।
दिलीप ने उन्हें बताया कि यहां खाना बना रहे हो। रामऔतार मौर्य की तेरहवीं खाने क्यों नहीं गए थे। इसी बात को लेकर दिलीप और मनवीर के बीच गाली गलौज होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दिलीप ने चूल्हे से तवा उठाकर मनवीर को सिर पर मार दिया, जिससे उसका हैंडल भी टूट गया। बाद में उसने सिलबट्टा उठाकर मनवीर को सिर पर मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया था और दिलीप ने भी अपने सिर पर तवा मार लिया था। स्वजन तुरंत मनवीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन ले गए। वहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।
इधर, दिलीप ने अपने घर में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। जब स्वजन देर रात घर लौटकर आए तो उन्होंने युवक का शव फंदे से लटका देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसके शव को फंदे से उतार लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। तब रात करीब डेढ़ बजे पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। बुधवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। गांव में यह भी चर्चा है कि छोटे भाई ने बड़े भाई को मार दिया है। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कोई कार्रवाई करने को कहा है।
दिलीप ने चार साल पहले किया था प्रेम विवाद, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
गांव मोहसनपुर निवासी दिलीप सिंह रोजी रोटी कमाने फरीदाबाद चला गया था। वह फरीदाबाद में चाट और भटूरे का ठेला लगाता था। उसका धंधा बड़े आराम से चल रहा था। इससे उसने चार साल पहले वहीं फरीदाबाद की रहने वाली खुशबू से शादी कर ली। दिलीप की एक तीन साल की बेटी है। अभी जब दिलीप सिंह अपने घर आया था। तब अपनी पत्नी को फरीदाबाद ही छोड़ आया था। जब बुधवार सुबह खुशबू को उसकी मृत्यु का पता चला तो वह गांव आ गई और उसने भाई पर ही हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
स्वजन बता रहे हैं कि युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है। पुलिस को वह फंदे से लटका नहीं मिला था। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है। यह रिपोर्ट देखने के बाद ही पता चलेगा। उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।- नरेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इस्लामनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।