Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 करोड़ की ठगी के आरोपित भाइयों पर 50-50 हजार का इनाम... हजारों लोगों को ठगने वाले पुलिस गिरफ्त से हैं दूर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:18 PM (IST)

    बदायूं में 200 करोड़ की ठगी के आरोपियों शशिकांत और सूर्यकांत पर इनाम 25 हजार से बढ़कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। एसएसपी के पत्र के बाद डीआईजी ने यह आदेश दिया। आरोपियों ने अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के नाम पर हजारों लोगों से ठगी की थी जिसके बाद उनके खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। एजेंटों की जमानत याचिका टल गई है।

    Hero Image
    200 करोड़ की ठगी के आरोपित भाइयों की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले से 200 करोड़ रुपये की ठगी करके भागे आरोपित शशिकांत और सूर्यकांत पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई है। अभी पांच दिन पहले 25 जून को दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। चूंकि यह मामला काफी बड़ा था और इन्होंने बदायूं जिले के हजारों लोगों से 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी और इनके खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद इनके खिलाफ शिकायती पत्र आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने उन पर इनाम की धनराशि बढ़ाने को डीआईजी को पत्र भी लिखा था। मंगलवार को डीआईजी के आदेश पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई।

    बरेली शहर में बारादरी थाना क्षेत्र के मुहल्ला कटरा चांद खां निवासी शशिकांत मौर्य और उसके भाइयों ने बदायूं जिले में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी खोली थी और उसमें करीब 200 से ज्यादा एजेंटों को लगाया था। फिर उनके माध्यम से हजारों लोगों को साढ़े पांच साल में धनराशि दोगुणा करने का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए। उन्होंने जिले के वकीलों तक को नहीं छोड़ा था।

    25 मई को एसएसपी ने घोषित किया था 25-25 हजार रुपये का इनाम 

    जिले में करीब चार सौ से ज्यादा वकीलों से पांच करोड़ से ऊपर धनराशि ठगी गई और फिर 25 मई को अपना सारा सामान समेटकर बदायूं से भाग गए। जब निवेशकों को पता चला तो उन्होंने बदायूं से लेकर बरेली तक प्रदर्शन किया। जब बरेली पुलिस से मदद नहीं मिली तो बदायूं पुलिस ने ही कार्रवाई करने का निर्णय लिया। इस मामले में तीनों आरोपित भाइयों व उनके एजेंटों समेत 11 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ अब तक चार प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं। उनमें शशिकांत और सूर्यकांत मौर्य के गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं।

    इस पर एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह की ओर से 25 जून को उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। अब मंगलवार को डीआईजी के आदेश पर उन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया और उसकी शर्तें भी लागू कर दी गई हैं।

    एजेंटों की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब कल होगी सुनवाई

    इस मामले में जेल भेजे गए पांच एजेंटों ने जमानत याचिका दायर कराई थी। जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन शहर कोतवाली पुलिस न्यायालय में केस डायरी जमा नहीं कर पाई, जिसकी वजह से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सके। इससे न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए तीन जुलाई तारीख लगा दी है। अब तीन जुलाई को सुनवाई होगी, तब पता चलेगा कि जमानत होगी या रद्द हो जाएगी।

    प्रयागराज हाईकोर्ट में सुनवाई आज, बदायूं से पहुंचे वकील

    आरोपित शशिकांत, सूर्यकांत और उसके भाई श्रीकांत ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त कराने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दायर कराई थी। पहली सुनवाई पर न्यायालय ने दो जुलाई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसमें वादी के वकील का कहना था कि उन्हें कागजात जमा करने के लिए समय दिया जाए।

    तभी आरोपितों के वकील ने कह दिया था कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। इसलिए न्यायालय ने केवल दो जुलाई तक का समय दे दिया था और कहा था की अगली सुनवाई पर सभी मामलों से संबंधित कागजात न्यायालय में पेश किए जाएं। तब इस मामले की गंभीरता से सुनवाई होगी।। इसीलिए बुधवार को यह तारीख भी महत्वपूर्ण होने वाली है। बदायूं जिले से कई वकील प्रयागराज पहुंच गए हैं। उन्होंने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं

    इस मामले में नामजद आरोपित शशिकांत और सूर्यकांत पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई है। डीआइजी के आदेश पर ही इनाम की धनराशि बढ़ाई गई है। आरोपितों की तलाश भी लगातार जारी है। - डा. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी