Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun news : 13 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी, एक्सीडेंट में हुआ घायल; दो सिपाहियों को भी आई चोट

    बदायूं के ओरछी में 13 साल बाद गिरफ्तार हत्यारोपी को न्यायालय ले जाते समय पुलिस की बाइक बंदर से टकरा गई। हादसे में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि हत्यारोपी को भी चोटें आईं। तेजपाल नामक यह आरोपी 13 साल पहले एक बच्चे की हत्या के मामले में फरार था।

    By Umesh Chandra Rathore Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में दो सिपाहियों और हत्यारोपित घायल। जागरण

    संवाद सूत्र,ओरछी । 13 साल बाद जिस हत्यारोपित को गिरफ्तार करके पुलिसकर्मी न्यायालय ले जा रहे थे। उनकी बाइक मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर एक बंदर से टकरा गई और वह फिसलकर सड़क पर जा गिरे, जिसमें दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए और हत्यारोपित भी घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सिपाही को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे सिपाही और हत्यारोपित को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस उनका उपचार कर रही है।

    13 साल बाद किया गिरफ्तार 

    फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने शनिवार सुबह एक हत्यारोपित को 13 साल बाद गिरफ्तार किया था। हत्यारोपित तेजपाल पुत्र ओमप्रकाश गुजरैला गांव का रहने वाला है। वह एक बालक की हत्या के आरोप में 13 साल से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था।

    शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपित तेजपाल अपने गांव आया हुआ है। इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी लेकिन उसे किसी तरह पुलिस का पता चल गया, जिससे वह गांव से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने भी उसका पीछा किया और उसे जंगल से दबोच लिया। दारोगा हरिदत्त सैनी, सिपाही राजदीप सिंह और कलीम खां उसे थाने ले गए थे।

    अचानक सामने से आया बंदर

    रात में थाने पर रखा गया। शनिवार दोपहर उसका चालान कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सिपाही मुकेश कुमार और मनोज कुमार हत्यारोपित तेजपाल को बाइक पर बैठाकर बदायूं न्यायालय ले जा रहे थे। उनकी बाइक मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बिसौली कस्बे से निकली थी कि तभी अचानक सामने से एक बंदर आ गया और उनकी बाइक टकराकर सड़क पर फिसलती हुई चली गई।

    इस हादसे में सिपाही मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और मनोज कुमार व हत्यारोपित तेजपाल को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। वह उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से मुकेश कुमार को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

    गुजरैला गांव में 12 साल के प्रदीप की कर दी गई थी हत्या

    थाना क्षेत्र के ही गांव गुजरैला में 23 फरवरी 2012 को गांव के ही रामअवतार के 12 वर्षीय बेटे प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में उनके बड़े बेटे रिंकू ने आरोपित तेजपाल, लेखपाल, शीशपाल और हरिचरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    पुलिस ने लेखपाल, शीशपाल और हरिचरण को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था लेकिन आरोपित तेजपाल गांव से फरार हो गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने उसके घर की कुर्की भी करा दी थी और उसका मकान जब्त कर लिया गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था।