Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News : सालों से यूपी-112 में तैनात 76 पुलिस कर्मियों को मिली नई तैनाती, अन्‍य पुलिसकर्मियों को भी मिल सकती है जल्‍द नई तैनाती

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 08:18 PM (IST)

    दैनिक जागरण ने इस समस्या को 12 सितंबर के अंक में प्रकाशित करते हुए प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद एसएसपी डा. बृजेश सिंह ने यूपी-112 के प्रभारी से तबादले के इच्छुक पुलिस कर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने अपने अपने आवेदन दिए। जिसमें एसएसपी ने शुक्रवार को पहली सूची जारी करते हुए 76 पुलिस कर्मियों को नई तैनाती दे दी है।

    Hero Image
    एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से मांगे थे आवेदन

    जागरण संवाददाता, बदायूं। यूपी-112 में सालों से तैनात 76 पुलिस कर्मियों को अब थाना, कार्यालय समेत अन्य जगह नई तैनाती मिल गई। दैनिक जागरण ने यूपी-112 के पुलिस कर्मियों की परेशानी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

    जिसके बाद एसएसपी ने यूपी-112 से रिलीव होने की इच्छा रखने वाले पुलिस कर्मियों की सूची मांगी थी। इसके साथ ही थानों व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया था। ऐसे 83 पुलिस कर्मियों को यूपी-112 में तैनात किया गया है। इसमें एक उपनिरीक्षक भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और पुलिसकर्मियों को भी मिल सकती है राहत

    जल्द ही कुछ और पुलिस कर्मियों को भी राहत मिल सकती है। बदायूं पुलिस के यूपी-112 विभाग में कई पुलिस कर्मी ऐसे थे जिन्हें इसी तैनाती पर रहती हुए पांच से सात साल हो गए थे। वह दूसरी तैनाती चाहते थे, लेकिन अन्य पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षित न होने के चलते उन्हें नई जगह तैनाती नहीं मिलती थी।

    ऐसे में परेशान हो चुके पुलिस कर्मियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद कोर्ट गए कुछ पुलिस कर्मियों को राहत दे दी गई थी। लेकिन अन्य पुलिस कर्मियों की समस्या खत्म नहीं हो रही थी। वह भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे।

    दैनिक जागरण ने इस समस्या को 12 सितंबर के अंक में प्रकाशित करते हुए प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद एसएसपी डा. बृजेश सिंह ने यूपी-112 के प्रभारी से तबादले के इच्छुक पुलिस कर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने अपने अपने आवेदन दिए। जिसमें एसएसपी ने शुक्रवार को पहली सूची जारी करते हुए 76 पुलिस कर्मियों को नई तैनाती दे दी है।

    ज्यादातर पुलिस कर्मियों को थाने भेजा गया है। इसके अलावा जिन पुलिस कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रखा था उन 83 पुलिस कर्मियों को यूपी-112 में तैनाती दी गई है। इसके अलावा तीन अन्य पुलिस कर्मियों का भी तबादला किया गया है। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ अन्य आवेदन भी हैं, जिन पर विचार चल रहा है। उन्हें जल्द नई तैनाती दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें : अमेठी हत्याकांड: पूनम और चंदन की सेल्फी हो रही वायरल, दोनों में क्या कनेक्शन था? वीडियो कॉल पर होती थी बातें!