Badaun News: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में पड़ा मिला युवक का शव, एक दिन से लापता था
बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में एक युवक का शव मिला। 26 वर्षीय अनिल शनिवार शाम से लापता था। आशंका है कि शराब के नशे में वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में रविवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि युवक शराब के नशे में गढ्ढे में गिर गया होगा। बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
शनिवार देर शाम घर से निकला था
थाना क्षेत्र के गांव मनिकापुर कौर निवासी 26 वर्षीय अनिल पुत्र तारा चंद शनिवार देर शाम घर से निकला था। उसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। स्वजन उसके घर लौटने का इंतजार करते रहे। रविवार सुबह कुछ लोग गंगा एक्सप्रेस-वे के नजदीक से गुजर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने युवक का शव एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में युवक का शव पड़ा देखा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसकी सूचना पर स्वजन और थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्रवाई को कहा है। फिलहाल स्वजन कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।