छोटे भाई को सिलबट्टा मारकर किया घायल फिर खुद फंदे से लटक गया युवक
बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र में एक युवक ने छोटे भाई को सिलबट्टा मारने के बाद आत्महत्या कर ली। रोहित नामक युवक का अपने भाई मनवीर से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने मनवीर पर सिलबट्टा से हमला कर दिया। घायल मनवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में रोहित ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। मंगलवार रात छोटे भाई को सिलबट्टा मारने के बाद युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसके भाई को रुदायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव मोहसनपुर का है। यहां का रहने वाला पांच भाइयों में सबसे बड़ा रोहित फरीदाबाद में रेहडी लगाता था। वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात उसका अपने छोटे भाई मनवीर सिंह से झगड़ा हो गया था। इसी दौरान रोहित ने मनवीर को सिलबट्टा उठाकर मार दिया।
स्वजन उसे रुदायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और उसे वहां भर्ती करा दिया। इधर रोहित ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब स्वजन घर आए तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।