Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun Crime: जिस पिस्टल से ढेर हुआ था साजिद, जांच को लैब जाएगी वो गन और बुलेटप्रूफ जैकेट, तीसरा बेटा जावेद को दिलाएगा 'गुनाह की सजा'

    Badaun Crime News In Hindi Today दो बच्चों की हत्या के बाद अब जांच शुरू हो चुकी है। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने शुरू की मुठभेड़ की विवेचना अपनी टीम के साथ फिर पहुंचे घटना स्थल। आरोपित के खून से सने कपड़े और छुरा भेजा जाएगा लैब। मुठभेड़ में जिन पिस्टल से चली गोली आरोपित के तमंचे और बुलेटप्रूफ जैकेट का भी होगा परीक्षण।

    By Ankit Gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 24 Mar 2024 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    Badaun News: बदायूं में दो बच्चों की हत्या हुयी थी।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बाबा कालोनी में हुई दो बच्चों की हत्या और इसके बाद हुई मुठभेड़ के मामलों की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है। हत्या की विवेचना जहां थाना पुलिस कर रही है। वहीं मुठभेड़ की विवेचना एसएसपी ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को सौंपी है। दोनों ही मामलों में पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट लगाना चाहती है। इसके चलते पुलिस तेजी से विवेचना करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस हत्या के मामले में आरोपित के खून से सने कपड़े और छुरा को परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुठभेड़ मामले की चल रही विवेचना में बुलेट प्रूफ जैकेट, जिस पिस्टल से आरोपित साजिद को गोली मारी गई वह और आरोपित के तमंचे को परीक्षण के लिए भेजेगी।

    अहान और आयुष की हत्या कर भागा था साजिद

    मंगलवार को दोनों बच्चे आयुष और अहान की हत्या के बाद जब भीड़ से छूट कर आरोपित साजिद भागा तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे। उसके हाथ में जो छुरा था वह भी खून से सना था। हत्या कर भागने के करीब तीन से चार घंटे के बीच ही सिविल लाइंस पुलिस और एसओजी ने उसे शेखूपुर के जंगल में घेर लिया। जहां पुलिस के अनुसार साजिद ने उन पर हमला किया। जिसमें गोली सिविल लाइंस इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और एक गोली पैर पर लगी। वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने जो गोलियां चलाईं, उसमें तीन गोली साजिद को लगीं, जिससे वह मुठभेड़ में ढेर हो गया।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir Holi: ठा. बांकेबिहारी में होली खेलने पहुंची हजारों कृष्ण भक्तों की भीड़, जमकर बरसा रंग, जाम ऐसा कि श्रद्धालु कराहे

    साजिद को लगी थी तीन गोलियां

    साजिद को तीन गोली लगी थी, जो इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई, दारोगा चंद्रपाल और सुमित त्यागी की पिस्टल से चली थीं। इन दोनों ही मामलों में प्राथमिकी लिखी गई। दोहरे हत्याकांड की प्राथमिकी की विवेचना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई कर रहे हैं। वहीं मुठभेड़ की विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर को दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: ओमेक्स सिटी में होली आयोजन में विदेशी बालाओं ने लगाए अश्लील ठुमके, अब बुरे फंसे बिल्डर, संतों में था आक्रोश

    विवेचनाएं शुरू हो चुकी हैं

    दोनों ही विवेचनाएं शुरू हो चुकी हैं। जल्द दोनों मामलों में चार्जशीट हो इसके लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस इसमें कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती, जिससे कोई सवाल चार्जशीट में छूट न जाए। इसीलिए पुलिस दोनों मामलों से जुड़े हथियार, बुलेटप्रुफ जैकेट, कपड़े आदि सभी का लखनऊ स्थित फोरेंसिक लैब से परीक्षण कराएगी। इसके बाद उन्हें चार्जशीट का हिस्सा बनाएगी। वहीं मुठभेड़ वाले स्थान पर रविवार को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।

    तीसरा बेटा बनेगा मुख्य गवाह, मां भी गवाहों में शामिल

    दो बच्चों के हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को विनोद के तीसरे बेटे पियूष का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया। पुलिस तीसरे बेटे को मुख्य गवाह के रूप में अपनी चार्जशीट में शामिल करेगी। वहीं था जिसने दोनों भाइयों का कत्ल होते देखा था और अपनी जान बचाकर भाग आया था। वहीं बच्चों की मां दूसरी थी, जिसने आरोपित साजिद को खून से लथपथ और छुरा लिए देखा था। पुलिस इस मामले से जुड़े हर एक साक्ष्य एकत्र कर रही है।