बदायूं डीएम ने अनाथ बच्चों के साथ खेली होली, लोगों ने देखा तो कहा कि अधिकारी हो तो ऐसा
बरेली मंडल में भी हर तरफ होली का उल्लास दिख रहा है। इस मौके पर बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के साथ होली मनाई। गुलाल लगाकर ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। देश के साथ बरेली मंडल में भी हर तरफ होली का उल्लास दिख रहा है। इस मौके पर बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के साथ होली मनाई। गुलाल लगाकर उन्हें खिलौने और मिठाइयां वितरित की। त्योहार पर डीएम को अपने बीच पाकर बच्चे खुश नजर आए।
रविवार को अपने सास-ससुर के साथ डीएम सबसे पहले नेकपुर स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण पहुंचीं। यहां पल रहे अनाथ मासूम बच्चों को दुलार किया। यहां डेढ़ साल से कम उम्र के नौ बच्चे हैं। इसके बाद कृष्णपुरी में बाल गृह शिशु पहुंचीं। इस केंद्र पर छह से 10 साल के 19 अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जा रहा है। डीएम ने बच्चों को गुलाल लगाया और खिलौने दिए ताे बच्चे गदगद हो गए। केंद्र संचालक अनूप कुमार सक्सेना ने बच्चों की परवरिश के लिए चलने वाली गतिविधियों की डीएम को जानकारी दी। डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस कार्य में उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी, तो सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जब पूरा देश त्योहार मना रहा होता है तो यहां रहने वाले बच्चों को भी उसी खुशी का एहसास कराना जरूरी है। उन्हें लगना चाहिए कि अभिभावक के रूप में हम सब उनके साथ हैं। इस अवसर पर बाल गृह शिशु के अधीक्षक अतुल कुमार तथा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण की प्रबंधक प्रियंका जौहरी भी मौजूद रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।