बदायूं में डीएनए टेस्ट के बाद मिलेगा आयुष को मां का आंचल

थाना कुंवरगांव के गांव कल्लिया काजमपुर से चार अक्टूबर की रात मां के पास सो रहा आयुष अचानक गायब हो गया था। मामले में पुलिस ने अपरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। चार दिन पहले बच्चा हाथरस के हाथरस गेट थाना क्षेत्र के गांव जोगिया में एक बैग में मिला था। स्वजन ने उसकी पहचान कर ली थी। लेकिन हाथरस प्रशासन से बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के बाद ही उन्हें सुपुर्द करने की बात कही।