ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाले 78 हजार रुपये, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
बदायूं शहर में एक बार फिर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। मंडी समिति के नजदीक एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 78,650 रुपये निकाल लिए गए। जब वह अपने घर पहुंचा, तब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो हैरान रह गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर में एक बार फिर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। मंडी समिति के नजदीक एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 78,650 रुपये निकाल लिए गए। जब वह अपने घर पहुंचा, तब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो हैरान रह गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मुहल्ला महाराज नगर निवासी छोटेलाल पुत्र फूल सिंह का कहना है कि उन्होंने 20 नवंबर को मंडी समिति के नजदीक लगे एटीएम से दो हजार रुपये निकाले थे। 23 नवंबर को उन्हें फिर से रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह अपना कार्ड लेकर एटीएम पहुंच गए लेकिन वहां पहले से दो लोग खड़े थे।
जब उन्होंने अपना कार्ड एटीएम में लगाया तो उनके रुपये नहीं निकले। वहां खड़े लोगों ने उनकी मदद करने का आश्वासन दिया और उनका एटीएम कार्ड लेकर मशीन में लगाया और तभी उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। जब रुपये नहीं निकले तो वह अपने घर चले आए। बाद में उनके मोबाइल पर अलग-अलग एटीएम से 78,650 रुपये निकाल लिए गए।
जब उनके मोबाइल पर मैसेज आए तो उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। वह समझ गए कि उनका एटीएम कार्ड बदल दिया गया। बाद में उन्होंने बैंक को प्रार्थना पत्र देकर एटीएम कार्ड बंद कराया और अब उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि इस संबंध में तहरीर आई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।