पत्नी से झगड़ा होने के बाद छत से कूदा युवक, मौत
पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद पति छत से कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई।
सहसवान : पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद पति छत से कूद गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार रात करीब साढे़ 10 बजे नगर के मुहल्ला जहांगीराबाद के पास स्थित कांशीराम कालोनी में हुई। कालोनी के लोगों ने बताया कि तीसरी मंजिल पर रहने वाले बाल किशन (40) पुत्र रामभरोसे का अपनी पत्नी बबली से झगड़ा हो गया था। गुस्से में बालकिशन तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। पत्नी की चीख पुकार पर कालोनी के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही बालकिशन को सीएचसी लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कुशलवीर ¨सह ने बताया कि इस मामले में किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।