Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं जिले के तीन सितारे बने आईएएस

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 May 2012 05:02 AM (IST)

    बदायूं : जिले के तीन मेधावियों ने आईएएस परीक्षा पास कर परिवार और बदायूं का नाम रोशन कर दिया है। इनमें एक छात्रा भी है। सफलता की खबर मिलने के बाद परिजनों के चेहरे खिल गए। हालांकि तीनों ही मेधावी शहर से बाहर हैं, पर उनके घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में काली सड़क के पास रहने वाले शिक्षा विभाग से जुड़े दंपती का पुत्र पुष्कर कथूरिया आईएएस की परीक्षा में पास हो गया। राजाराम महिला इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सुषमा कथूरिया व उनके पति रिटायर प्रवक्ता सीताराम कथूरिया को जैसे मनचाही मुराद मिल गई जब बहू प्रियंका ने बंगलौर से उन्हें पुष्कर की सफलता की खबर दी। पुष्कर को 294 रैंक मिली है। पुष्कर की सफलता की जानकारी के बाद कथूरिया परिवार को बधाइयों का तांता लग गया।

    शहर के पालनगर में रहने वाली साधारण परिवार की बेटी प्रतिभा पाल ने भी आईएएस परीक्षा पास कर ली। गुरुकुल सूर्यकुंड स्थित संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक जगन्नाथ प्रसाद शास्त्री की पुत्री प्रतिभा इस समय दिल्ली में हैं। उन्हें 160 रैंक मिली है। सफलता के बाद उनके परिवार में भी खुशियों का माहौल है। तमाम लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।

    तहसील बिसौली क्षेत्र के ग्राम दरेला निवासी अखिलेश कुमार शर्मा आईएएस बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। उन्हें 866 रैंक मिली है।

    अखिलेश कुमार शर्मा के पिता हरद्वारी लाल शर्मा सेवानिवृत नलकूप चालक हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि खेतीबाड़ी और संपन्नता न होते हुए भी अखिलेश कुमार शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अगर लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीें है। इसका श्रेय वह अपने माता-पिता को देते हैं। उनके बड़े भाई अवनेश कुमार शर्मा की बिसौली में पैथालाजी है। लोगों को जब अखिलेश कुमार शर्मा के आईएएस में चयन की जानकारी हुई तो उनके घर पर बधाई देने वाले पहुंचने लगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर