भैंस के आगे बीन बजा जताया विरोध
बदायूं : केंद्र सरकार द्वारा बजट में सराफा व्यवसाय पर एक प्रतिशत केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में केंद्रीय सराफा सभा के आह्वान पर जिले भर में सराफा व्यवसाय आज ग्यारहवें दिन भी पूरी तरह से बंद रहा। आंदोलनकारी सराफा व्यवसायियों ने शास्त्री चौक पर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही भैंस के आगे बीन बजाई और सामूहिक रूप से नगला स्थित माता के मंदिर में जाकर मत्था टेका और मन्नत मांगी।
इससे पूर्व सराफा व्यवसायी रोजाना की तरह यहां शास्त्री चौक पर एकत्र होकर धरने पर बैठे और नारेबाजी की। बदायूं सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वैश्य ने कहा कि सरकार को हमारी ताकत के आगे झुकना ही होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धींगड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार सराफा व्यवसायियों की मांगे न मानकर हिटलरशाही अपना रही है। वित्त मंत्री ने सराफा एसोसियेशन की मांगे न मानी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर जेल जाना पड़ा तो व्यापारी पीछे नहीं हटेंगे। उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी आंदोलन को तेज करेंगे।
बैठक में धीरेंद्र वैश्य, कृष्णदेव चाणक्य, जितेंद्र अशोक भारती, आदेश शर्मा, अरविंद वैश्य, आमोद, जितेंद्र गुप्ता, जगदीश, विपुल खन्ना, नईम, प्रेमशंकर, प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सहसवान : केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के विरोध में नगर के सर्राफा व्यापारियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के 11 वें दिन आक्रोशित व्यवसायियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का पुतला फूंका और केन्द्र विरोधी नारेबाजी की।
दस दिन से प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन आदि आंदोलन कर रहे सराफा व्यवसायियों ने मोहल्ला जहांगीराबाद से नयागंज, नसरूल्लागंज होते हुए घास मंडी तक पुतला कंधों पर रखकर जुलूस निकाला और केन्द्र विरोधी नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। संजीव वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार सराफा कारोबार को खत्म करना चाहती है। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक बढ़ा हुआ केन्द्रीय उत्पाद शुल्क वापस नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर मुकेश, शिव कुमार असावा, सुधाकर शर्मा, नितिन, सचिन, मुन्ने खां, भुवनेश, अंबरीश सर्राफ, लोकेन्द्र कुमार, किशन कुमार, मुनीष वर्मा, मोहन लाल, मोहित माहेश्वरी, दीपक, अनुज, संजय, सुधीर, राजाबाबू आदि मौजूद रहे।
बिल्सी : सराफा एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में कारोबार प्रतिष्ठान 11वें दिन बंद रख मुख्य बाजार में धरना दिया।
धरना में अमित वाष्र्णेय, अनुज वाष्र्णेय, अवधेश लड्डा, संजीव वाष्र्णेय, प्रदीप वाष्र्णेय, रामप्रकाश गुप्ता, अनिल जैन आदि मौजूद रहे।
उझानी : सराफा कमेटी ने मंगलवार को मुख्य तिराहे पर धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दस दिनों से सराफा कारोबार बंद है। व्यापारी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार भैंस के आगे बीन बजाने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। पुरुषोत्तम दास वाष्र्णेय, अवनीश चन्द्र गोयल, आलोक कुमार अग्रवाल, पवनीश चन्द्र, रामऔतार गुप्ता, रूपेश मित्तल आदि धरने पर बैठे।
दहगवां : कस्बे में प्रकाश चन्द्र वर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, गिरीश कुमार गुप्ता, अमित वर्मा, राज कुमार, दिलीप कुमार वर्मा और नरेश चन्द्र समेत सभी सराफा व्यवसाइयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
कुंवरगांव : सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष लालराम रस्तोगी की अध्यक्षा में हुई बैठक में गुरुवार तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। कारीगरों द्वारा घर खर्च की समस्या को उठाने के बाद एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि जब तक बाजार बंद रहेगा तब तक कारीगरों को प्रतिदिन सराफा एसोसिएशन द्वारा खर्चा दिया जायेगा।
बैठक में उपस्थित कारीगरों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में अरुण गुप्ता, धर्मेन्द्र, दिलीप, मुकेश रस्तोगी, मुकेश वर्मा, प्रदीप रस्तोगी, संजय गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, रीतेश रस्तोगी, मुकेश, महीपाल आदि ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि नगर का सराफा बाजार कई दिन से बंद चल रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।