महिलाओं को लड़नी होगी अपने हक की लड़ाई
बदायूं : शहर के छोटे सरकार के दरगाह के निकट इंडियन वूमैनस राईटस का प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

बदायूं : शहर के छोटे सरकार के दरगाह के निकट इंडियन वूमैनस राईटस का प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सलीम अल्वी ने कहा कि आज देश में महिलाओं की दशा दयनीय है। महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार के लिए जागरूक होना होगा और अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी होगी। नाजिश अल्वी राष्ट्रीय कैडर नायक ने कहा कि देश की बहन-बेटियों को अपने मान सम्मान और अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना ही होगा गरीब जनता को वोटर पेंशन दिलाकर उनके मत अधिकार को कीमती बनाना होगा। इस मौके पर उपासना यादव, नरगिस मंडल संयोजक, बुशरा मलिक मुरादाबाद मंडल नायक, साबरा बरेली मंडल नायक, शवाना नायक बदायूं, निशा नगर नायक बदायूं, रामपुर जिला नायक संतोष, मंजू नगर नायक रामपुर, ललित जिल नायक अमरोहा, फिजा जिला नायक हसनपुर, फरहीन जिला नायक पाकवाड़ा, प्रीती बरेली जिला नायक, नगमा जिला नायक मुरादाबाद आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।