भरे खाद्य पदार्थों के नमूने, 37 पीपे रिफाइंड सील
बदायूं : मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न स्थानों से नमूना भरे। पांच दुकानों से नमूने लेकर ...और पढ़ें

बदायूं : मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न स्थानों से नमूना भरे। पांच दुकानों से नमूने लेकर टे¨स्टग के लिए भेजे गए हैं। गोपी चौक के पास एक दुकान पर रिफाइंड के 37 पीपे सील किए गए हैं। इन पीपों से बैच नंबर और मैनुफैक्च¨रग डेट गायब थी। टे¨स्टग रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लावेला चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार से सोम पापड़ी, घी, रजी चौक से बर्फी और रोडवेज डिपो के पास से बिस्कुट का नमूना लिया। गोपी चौक के पास पहुंचने पर एक दुकान पर रिफाइंड के पीपों की जांच की तो उनके ऊपर कंपनी का बैच नंबर नहीं था और मैनुफैक्च¨रग डेट भी गायब थी। दुकान संचालक ने बताया कि सोमवार को रिफाइंड के पीपे ट्रक से उतारे गए थे, उस समय उनकी जांच नहीं हो सकी। जिसके चलते यह जानकारी नहीं हुई। टीम ने ऐसे पीपों पर सील लगा दी है और दुकानदार के ही सुपुर्द कर दिए हैं। नमूना की रिपोर्ट आने तक इन पीपों की बिक्री नहीं की जाएगी और न ही रिफाइंड कंपनी रिकॉल कर सकेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि नमूना टेस्ट को भेजा गया है। तब तक के लिए रिफाइंड के पीपे दुकानदार को ही दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक इन्हें नहीं बेचा जाएगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. भूपेंद्र, जवाहर लाल, चंद्र विजय ¨सह मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।