Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्राग और सेक रेस में बच्चों ने दिखाया दमखम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 12:01 AM (IST)

    बदायूं : उझानी स्थित एस्सल पब्लिक स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक एवं स्पोटर्स वीक 2016 के चौथे दिन फ्रा

    बदायूं : उझानी स्थित एस्सल पब्लिक स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक एवं स्पोटर्स वीक 2016 के चौथे दिन फ्राग एवं सेक रेस, एथलेटिक्स रेस 50, 100 व 200 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूकेजी प्री-प्राइमरी कक्षा एक से तीन, चार से पांच एवं जूनियर वर्ग छह, सात व आठ के बच्चों ने हिस्सा लिया। यूकेजी में फ्राग रेस में निखिल यादव, अनामिका प्रथम, शिवम यादव, अलमायशा राइन द्वितीय, नितिन राठौर, उम्मे जैनव तृतीय, सेक रेस में निखिल यादव, अलमायशा राइन प्रथम, दिव्यांश, अनामिका द्वितीय, नितिन राठौर, नंदनी तृतीय स्थान पर रहे। प्री-प्राइमरी वर्ग सेक रेस में योगेश यादव, शुभ गुप्ता प्रथम, अदनान, अयान द्वितीय, आदित्य माहेश्वरी, अर्चित यादव तृतीय पर रहे। सेक रेस में कोमल यादव, स्वाती यादव प्रथम, परिधि यादव, अनुष्का यादव द्वितीय, अफीफा खालिद, विशाखा तृतीय स्थान पर रहीं। प्राइमरी वर्ग सेक रेस में आयुश सोलंकी प्रथम, देवेंद्र पाल द्वितीय प्रशांत सोलंकी तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फ्राग रेस एवं सेक रेस भी एक तरह से योगा है, जिसको करते समय अपने शरीर को नियंत्रित करना एक कठिन कार्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र ¨सह, विमल ¨सह, शीवा, निशा, आंचल, निधि, रेखा, नमिता, प्रतिभा आदि का सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner