Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिला पंचायत सदस्य की सभी 51 सीटों के परिणाम घोषित

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2015 12:06 AM (IST)

    बदायूं : जिला पंचायत चुनाव में सभी 51 सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस चुनाव में सत्ताधारी पार्

    बदायूं : जिला पंचायत चुनाव में सभी 51 सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी सपा अपनी साख बचाने में कामयाब रही। सपा का दावा है कि 21 से अधिक पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। बसपा का दावा है कि 10 सीटों पर उसे कामयाबी मिली है जबकि भाजपा नौ सीटों पर जीत का दावा कर रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है, एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी है। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने दमखम दिखाया है। करीब दर्जनभर सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। यह बात दीगर है कि अब निर्दलीय जीते प्रत्याशियों को अपनी पार्टी का बताने की होड़ सी लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना का दौर पूरी रात चलता रहा। सुबह मतगणना तो खत्म हो गई, लेकिन जिला पंचायत सदस्य सीटों पर परिणाम की घोषणा अपराह्न ढ़ाई बजे शुरू हो सकी जो देर शाम जाकर समाप्त हुई। चूंकि परिणाम अधिकांश लोग जान चुके थे कि कौन जीता है, लेकिन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और समर्थकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। चुनाव आयोग ने ऑनलाइन चुनाव परिणाम की व्यवस्था कराई थी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सीटों के परिणाम समय से दिखाई भी दे रहे थे, लेकिन जिला पंचायत सदस्य सीटों का परिणाम विलंब से ऑनलाइन हो सका। आरओ राम रक्षपाल ¨सह यादव ने नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया। जिला पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी सपा ने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की थी, लेकिन अंदर से मजबूती से चुनाव लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन किया जा रहा था। पार्टी के दिग्गज नेताओं के परिवार और उनके करीबियों ने जीत दर्ज कर पार्टी को मजबूत किया। अभी तक भाजपा की जिला पंचायत में उपस्थिति शून्य थी, लेकिन इस बार अच्छी संख्या में सीट हासिल किया है। नौ सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है। बसपा के उम्मीदवारों ने भी चुनाव में दमखम दिखाया और पार्टी 10 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की रही। पहले चार सीटें कांग्रेस के पास थीं, लेकिन इस बार एक भी सीट नहीं निकल सकी है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया है। अध्यक्ष पद के चुनाव में इनकी भूमिका निर्णायक रहेगी। मतगणना के दौरान जिला पंचायत कार्यालय पर प्रत्याशियों समर्थकों की भीड़ लगी रही। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।