कार्यालय एक, उपस्थिति रजिस्टर अनेक
बदायूं : सरकारी कार्यालयों में एक ही उपस्थित रजिस्टर होता है, लेकिन यहां एक आफिस ऐसा भी है, जहां कई
बदायूं : सरकारी कार्यालयों में एक ही उपस्थित रजिस्टर होता है, लेकिन यहां एक आफिस ऐसा भी है, जहां कई रजिस्टरों पर उपस्थित लगाई जा रही है। ऐसा कार्यालय है बीएसए का। इस कार्यालय में कर्मचारियों के कई रजिस्टर हैं। जो अपनी इच्छानुसार ही रजिस्टर में उपस्थिति लगाते हैं।
बीएसए कार्यालय में कर्मचारियों के गायब रहने की जानकारी तो सभी को है। इस आफिस में अधिकारी के उपस्थित रहने के बावजूद कई कर्मचारी आफिस से गायब रहते हैं। उनमें से कई कर्मचारियों की उपस्थित उनके खुद के रजिस्टर में ही लगाई जा रही है। बीएसए कार्यालय में एक रजिस्टर बड़े बाबू के पास रहता है, जिसमें 14 कर्मचारियों की उपस्थित लगाई जाती है। बीएसए कार्यालय का अंग होने के बावजूद एक उपस्थिति रजिस्टर वेतन और पेंशन विभाग में है। उसमें 11 कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। इसके अलावा एक रजिस्टर सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में है। जिसमें 12 कर्मचारियों के अलावा 2 संबद्ध कर्मचारियों की उपस्थित लगाई जाती है। यही नहीं विभाग में मध्यान्ह भोजन देख रहे कर्मचारियों के लिए अलग रजिस्टर है, जिसमें मात्र तीन कर्मचारी उपस्थित लगा रहे हैं। दरअसल संबद्ध किए गए कई कर्मचारियों के खुद के रजिस्टर हैं, जो अलमारी में ही बंद रहते हैं। कभी-कभार इन्हें बाहर निकलकर पूरी उपस्थित दर्शा दी जाती है। बेसिक शिक्षा विभाग के दूसरी मंजिल के कर्मचारियों के लिए एक और उपस्थिति रजिस्टर है, जिसमें तीन कर्मचारी जिला पुरुष पीटीआई, जिला महिला पीटीआई व जिला स्काउट मास्टर की उपस्थिति लगाई जा रही है। आज तक किसी अधिकारी ने इन रजिस्टरों का निरीक्षण तक नहीं किया। सबकुछ कर्मचारियों की मनमर्जी पर चल रहा है। जो रजिस्टर आम हैं उनमें भी अनाप सनाप उपस्थिति लगाई जाती है। हालात यह है कि दो दिन की छुट्टी लेकर जाने वाला कर्मचारी पांच दिन में लौटकर आते हैं और अपनी पूरी उपस्थित दर्शा देते है।
- आफिस के कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए एक ही रजिस्टर होना चाहिए। जो अधिकारी के पास ही रखा जाना चाहिए। कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग रजिस्टर पर उपस्थिति लगाना गलत है। बीएसए के आने पर उपस्थिति का एक ही रजिस्टर बनाने पर निर्णय लिया जाएगा।
- सोमनाथ विश्वकर्मा, प्रभारी बीएसए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।