राजकीय में 3459, गिंदो देवी में हुए 815 नामांकन
बदायूं : शहर के एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज में शनिवार को स्नातक में दाखिलों के लिए पहली कटऑफ सूची तो चस्पा कर दी गई लेकिन कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का निधन होने पर आज शोकावकाश घोषित कर दिया गया। जिसके चलते आज एडमीशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। जबकि राजकीय और गिंदो देवी डिग्री कालेज में आज अंतिम दिन शाम तक नामांकन फार्म जमा किए गए।
शहर के एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद शनिवार सुबह पहली कट ऑफ लिस्ट चस्पा कर दी गई। आज से ही यहां एडमीशन शुरू होने थे। लेकिन कालेज के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का निधन होने के कारण आज शोकावकाश घोषित कर दिया गया और एडमीशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। एडमीशन लेने आए तमाम छात्र-छात्राओं को आज मायूस होकर लौटना पड़ा। प्राचार्य डा. वीके शर्मा ने बताया कि एडमीशन प्रक्रिया अब सोमवार से शुरू होगी।
शहर के राजकीय डिग्री कॉलेज और गिंदो देवी महिला स्नातकोत्तर डिग्री कालेज में आज नामांकन के अंतिम दिन शाम तक फार्म जमा किए गए। राजकीय डिग्री कॉलेज में कुल 3459 फार्म जमा हुए। जिसमें बीएससी में एक हजार, बीकॉम में 600 और बीए में 1859 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। मेरिट लिस्ट 24 जुलाई को जारी होगी। जबकि गिंदो देवी डिग्री कालेज में बीए में दाखिले के लिए 815 छात्राओं ने आवेदन किया है। यहां कट ऑफ लिस्ट 23 जुलाई को चस्पा की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।