Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह आयाम विद्या भारती के लक्ष्य

    By Edited By: Updated: Thu, 11 Apr 2013 12:03 PM (IST)

    जाका, बदायूं: अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वावधान में बुधवार को द्रोपदी देवी सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

    कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक व मुख्य वक्ता सुरेश पाल सिंह, मुख्य अतिथि संजीव कुमार शाक्य व विशिष्ट अतिथि स्वामी पगलानंद महाराज ने मां सरस्वती के चित्र के पास दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता सुरेश पाल सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य संस्कार, सामाजिक समरसता, स्वदेश प्रेम एवं हिंदुत्व विचारधारा ये छह आयाम विद्या भारती के लक्ष्य हैं। मुख्य अतिथि संजीव कुमार शाक्य ने कहा कि सरस्वती शिशु-विद्या मंदिरों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से युक्त शिक्षा के साथ शिशुओं के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, स्वामी पगलानंद महाराज व महेश चंद्र गुप्ता ने भी संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, डांडिया नृत्य, राजस्थानी लोकगीत, ब्रज के रसिया, देशभक्ति गीत एवं भजन आदि कार्यक्रम पेश किए गए। साथ ही प्रतिभावान मेधावियों, सांस्कृतिक प्रश्न मंच, खेलकूद एवं मेधावी परीक्षा के आधार पर छात्रों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरचरन लाल सक्सेना, डॉ. नवरत्‍‌न सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, लोकेंद्र नाथ शर्मा, अमृत पाल सिंह, वेदपाल सिंह, मदनलाल राजपूत, मणिकांत वैश्य, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर