Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस इतना ही नहीं काफी के सजदा कर लिया मैंने

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 11:56 PM (IST)

    बदायूं : बदायूं महोत्सव की दूसरी शाम आल इंडिया मुशायरे के नाम रही। शायरों ने अपने कलाम सुनाकर समा बांध दिया। मुशायरे के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेद्र यादव थे।

    मीरगंज बरेली से आए अकील नोमानी ने मुशायरे का आगाज करते हुए अपनी रचना पढ़ी-

    भला वो क्या जानें सफर की लज्जतों को, जिन्हें मंजिल मिली ठोकरें खाने से पहले।

    मुरादाबाद से आए शरीफ भारती ने महफिल को हंसी मजाक से सराबोर करते हुए कहा-उससे मिलना था कल मुझको, थी मेरी तरकीब निराली,

    उसके घर के पीछे जाकर, मुर्गे की आवाज निकाली।

    सबा बलरामपुरी ने अर्ज किया-

    नींद आती है जब भी रातों में, डूब जाती हूं तेरे ख्वाबों में, तेरी तस्वीर क्या रखी मैंने, खुशबू आने लगी किताबों में।

    मौजूदा हालात को मद्देनजर रखते हुए अल्ताफ जेया ने कलाम पढ़ा-

    जमा रही है कदम जा बजा अंधेरे में, चराग ढूंढ़ रही है हवा अंधेरे में,

    मैं आफताब के सब रंग जानता हूं जेया, इसीलिए मुझे रखा गया अंधेरे में।

    इंदौर से आए शायर राहत इंदौरी ने अर्ज किया

    अब जो बाजार में रक्खे तो हैरान क्या है, जो भी देखेगा पूछेगा हैरान क्या है।

    मुजफ्फरनगर से आए अशोक साहिल ने पढ़ा-सहा न जा सका जब दिल की छटपछाहट को, तलाक दे दिया होंठों ने मुस्कराहट को।

    आलोक श्रीवास्तव ने कहा-

    तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती हैं, मुहब्बत इतनी मिलती है कि आंखें भीग जाती हैं।

    मंसूर उस्मानी ने अपना कलाम पढ़ा-

    कोई हंसके हंसाके टूट गया, कोई आंसू बहाके टूट गया, इतने चेहरे थे उसके चेहरे पर, आईना तंग आके टूट गया।

    अमेरिका से आए शायर मैक्स ब्रूस ने अपनी रचना पेश की-भरी महफिल में तन्हाई बहुत है, किसी की याद आई बहुत है।

    पूरी दुनिया में अपनी शायरी का सिक्का जमा चुके वसीम बरेलवी ने कुछ यूं कहा-सभी को छोड़के खुद पर भरोसा कर लिया मैंने, वह मैं जो मुझमें मरने को था जिंदा कर लिया मैंने। मुझे ये खौफ दे मालिक मुझी पर है नजर तेरी, बस इतना ही नहीं काफी के सजदा कर लिया मैंने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वसीम बरेलवी को फाणी शकील अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान सांसद धर्मेद्र यादव ने दिया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के मुख्य स्थाई अधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी, सदर विधायक आबिद रजा, ककराला नगर पालिका अध्यक्ष महबूब सकलैनी, सतीश चंद्र मिश्रा, ्रडॉ. गोपाल मिश्रा, रजनीश गुप्ता, डॉ. एसके गुप्ता, अशोक खुराना, डॉ. राम बहादुर व्यथित, बहीदुल्ला खां, डॉ. मदन गोपाल लाल, बीडी गुप्ता, राहुल कुमार चौबे, अमित वाष्र्णेय, सुधांशु शर्मा, अनूप रस्तोगी, सुनील गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, अतुल कुमार श्रोत्रिय, डॉ. योगेंद्र पाल, शशांक यादव, रवींद्र मोहन सक्सेना, परविंदर सिंह दुआ, विशाल मिश्रा, नवीन मिश्रा, सुनील यादव, इकबाल असलम, शैशव शंखधार आदि उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर