Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 07:10 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बरदह (आजमगढ़) प्रयागराज-आजमगढ़ स्टेट हाईवे पर जिवली बाजार के पास मंग

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

    जागरण संवाददाता, बरदह (आजमगढ़): प्रयागराज-आजमगढ़ स्टेट हाईवे पर जिवली बाजार के पास मंगलवार को दिन के एक बजे ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ लिया और चालक को लेकर थाने चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिवली गांव निवासी राकेश व अभिषेक उस समय बाइक से बरदह बाजार से घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय जिवली के पास लघुशंका के लिए रुक गए। उस दौरान आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल जौनपुर ले गए, जहां डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। राकेश चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके दो 2 पुत्र हैं। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। राकेश उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे एक माह पहले ही परिवार के साथ घर आए थे।