सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
जागरण संवाददाता बरदह (आजमगढ़) प्रयागराज-आजमगढ़ स्टेट हाईवे पर जिवली बाजार के पास मंग

जागरण संवाददाता, बरदह (आजमगढ़): प्रयागराज-आजमगढ़ स्टेट हाईवे पर जिवली बाजार के पास मंगलवार को दिन के एक बजे ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ लिया और चालक को लेकर थाने चली गई।
जिवली गांव निवासी राकेश व अभिषेक उस समय बाइक से बरदह बाजार से घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय जिवली के पास लघुशंका के लिए रुक गए। उस दौरान आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल जौनपुर ले गए, जहां डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। राकेश चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके दो 2 पुत्र हैं। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। राकेश उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे एक माह पहले ही परिवार के साथ घर आए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।