Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम

    आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बघैला गांव में एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक आसिफ शेख मानसिक रूप से अस्वस्थ था और हाल ही में उसके भाई की दुबई में मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या की आशंका जता रही है।

    By Shailesh Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 23 May 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत।- सांकेत‍िक तस्वीर

    संवाद सूत्र, बिलरियागंज (आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघैला (भगतपुर) में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी रही। हालांकि इस मामले में पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आत्महत्या की बात कही गई है, लेकिन मौके पर मिले असलहे को लेकर अनभिज्ञता जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बघैला (भगतपुर) गांव निवासी 33 वर्षीय आसिफ शेख उर्फ नौशाद घर पर ही रहकर छोटा-मोटा काम करता था। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। इससे बड़े शेष तीन भाइयों की शादी हो चुकी है जो कि रोजी-रोटी के सिलसिले में अन्य प्रदेश में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ रहते हैं।

    घर पर यह अपने छोटे भाई और पिता आजम शेख के साथ रहते थे। दुबई में भाई की मौत वह कुछ समय पूर्व ही आसिफ की सड़क हादसे में घायल हो जाने के दौरान दिमाग में गहरी चोट लग गई थी। तब से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वर्ष 2024 में जनवरी में बड़े भाई दुबई कमाने के लिए गए थे उनकी भी वही किसी कारण वश मौत हो गई। भाई की मौत की खबर सुनते ही आसिफ की पहले से ज्यादा दिमागी हालत और बिगड़ गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है प्रतिदिन की तरह पिता आजम शेख घर से कुछ दूर स्थित खेत में बने ट्यूबवेल पर सोने के लिए चले गए। सुबह घर लौटे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है किसी तरह से दरवाजा खोला तो आसिफ के माथे पर गोली लगी थी और वह तख्त पर मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा रहा। चीख-पुकार मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों के मुताबिक, वह कई बाई ग्रामीणों से आत्महत्या करने की चर्चा भी कर चुका था। आत्महत्या के पीछे क्या कारण है इस बात पर परिवार के साथ-साथ पुलिस भी चुप्पी साधे हुए है। बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।