500 के छुट्टे को लेकर हुए झगड़े में युवक की हत्या, पीटने वालों ने ही पहुंचाया अस्पताल; मौत की खबर मिलते ही हुए फरार
आजमगढ़ के लालगंज में एक युवक की पांच सौ रुपये के छुट्टा को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। मृतक आदित्य सेठ दुकान पर सिगरेट लेने गया था जहां पांच सौ रुपये के छुट्टा को लेकर दुकानदार से झगड़ा हो गया। झगड़े में दुकानदार और उसके साथियों ने आदित्य को लाठी-डंडों से पीटा और शीशे की बोतल से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की रात पांच सौ रुपये के छुट्टा को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपित दुकानदार फरार है।
पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी 20 वर्षीय आदित्य सेठ रात नौ बजे घर से पास स्थित कालीदास ट्रेडर्स दुकान से पीने के लिए एक सिगरेट खरीदा और पांच सौ रुपये दिया। जिसके बाद दुकानदार सनोहर से कहासुनी होने लगी, बात बढ़ने पर सनोहर का भाई मनोहर भी पहुंच गया जिससे विवाद बढ़ता गया।
बात इतनी बढ़ी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद दुकानदार सनोहर, मनोहर, सर्वेश उर्फ नंदू व सुनीता मिलकर आदित्य को लाठी डंडे से पीटने लगी। इसी दौरान इन्हीं में से किसी ने आदित्य के पेट में शीशे का बोतल तोड़ कर घोंप दिया।
आदित्य के बेहोश होने के बाद दुकानदार अपनी बाइक से उसे लालगंज स्थित सौ शैया संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक जांच के बाद आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक के मृत घोषित करते ही दुकानदार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलते ही आदित्य के स्वजन आस्पताल पहुंचे। जहां मौत की खबर मिलते ही चीख पुकार
सयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक आदित्य सेठ के घर पहुंचकर कर स्वजनो को स्थानीय लोगों ने बताया कि कालीदास ट्रेडर्स दुकान पर मारपीट हो रही है। सूचना पर स्वजन घटना स्थल की तरफ दौड़े।
घटना स्थल पर आदित्य को न देखकर दो सौ मीटर दूर देवगांव कोतवाली पहुंचे । जहा उन्हे बताया गया कि घायल सौ सैय्या सयुक्त चिकित्सालय लालगंज गया है। स्वजन सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे तो डाक्टरो ने आदित्य सेठ को मृत्यु घोषित कर दिया था ।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर महिला को हिरासत में लिया तथा अन्य अभियुक्त की तलाश में जुटी है।
मृतक के भाई सत्यम सेठ का आरोप है कि युवक आदित्य सेठ को स्वर्गीय कालिदास चौरसिया के तीन पुत्र सनोहर, मनोहर, सर्वेस उर्फ नंदू व कालिदास की पत्नी सुनीता ने मिलकर बेरहमी से लाठी डंडे से पीट कर धारदार हथियार व शीशे से हमला कर दिया, जिससे आदित्य गम्भीररूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था । मृतक मुंबई में रहकर मूर्ति की पेण्टिंग का कार्य करता था ।
घटना के दिन ही मुंबई से घर लौटा था,मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई सिगरेट लेने गया जहां वाद विवाद में सनोहर, मनोहर, सर्वेस उर्फ नंदू और उसकी मां ने मेरे भाई की पीटकर हत्या कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।