राम मंदिर का निर्माण कब पूरा होगा? ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दिया ये जवाब
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि श्रीराम जन्मभूमि का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है। उनका मानना है कि दिसंबर 2025 में मंदिर के सभी अंगों का निर्माण पूरा हो जाएगा और उसमें प्राण प्रतिष्ठा होगी। चंपत राय ने यह जानकारी ब्रह्मलीन मौनी बाबा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शंभूपर गहजी में कही।

संवाद सहयोगी, आजमगढ़। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है। ऐसे में मुझे लगता है कि दिसंबर 2025 में मंदिर के सभी अंगों का निर्माण पूरा हो जाएगा और उसमें प्राण प्रतिष्ठा हाेगी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम के महासचिव ने यह जानकारी शुक्रवार को ब्रह्मलीन मौनी बाबा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शंभूपर गहजी में आयोजित श्रद्धांजलि से पहले प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में कही।
भारतीय परंपरा के अनुसार मनाएंगे जयंती
चंपत राय ने कहा कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने जा रहे हैं। पहला वर्ष यानी पहली जयंती भारतीय परंपरा के अनुसार मनाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा का पहला वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2081 यानी 15 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर तीन दिन के कार्यक्रम होंगे। पहले दिन वैदिक पूजन, ज्ञान यज्ञ और शाम को भगवान का गुणगान व भजन-कीर्तन।
उन्होंने कहा कि हमारे सभी त्योहार भारतीय परंपरा के अनुसार होते हैं। सभी महापुरुष भगवान राम, भगवान श्री कृष्ण, गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी, गुरु नानक देव जी महाराज सभी की जयंती भारतीय तिथि के अनुसार ही मनाई जाती है।
माैनी बाबा की श्रद्धांजलि सभा में दिखा साधु-संतों का संगम
शंभूपुर गहजी स्थित मां शारदा शिक्षण संस्थान के प्रांगण में ब्रह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा रामलाल दास महाराज की स्मृति में आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक फौजदार सिंह के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मंच पर साधु-संतों का संगम देखने को मिला।
मुख्य अतिथि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम के महासचिव व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय और विशिष्ट अतिथि बावन मंदिर स्वर्गद्वार अयोध्या धाम के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज व महंत सत्यव्रत ब्रह्मचारी महाराज, महंत हरिप्रसाद दास, महंत नारायण दास नागाबाबा, महंत बमबम महाराज, महंत प्रेमदास महाराज, महंत शंकर सुवन महाराज, महंत मुन्ना बाबा दैवज्ञ व मेजर डा. मेजर भगवान सिंह एक साथ मंच पर उपस्थित रहे।
अतिथियों ने दीप जलाकर मौनी बाबा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अतिथियों का प्रबंध समिति की तरफ से स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् भेंटकर स्वागत किया गया। संस्थान की तरफ से 500 विशेष अतिथियों को मौनी बाबा की तस्वीर और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।