Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोदाम फुल, चीनी रखने की समस्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:03 AM (IST)

    ङ्खड्डह्मद्गद्धश्रह्वह्यद्ग द्घह्वद्यद्य द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व श्रद्घ द्धश्रद्यस्त्रद्बठ्ठद्द ह्यह्वद्दड्डह्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोदाम फुल, चीनी रखने की समस्या

    जासं, अमिलो (आजमगढ़) : लगभग बंद हो चुके सठियांव चीनी मिल को सपा सरकार में नए सिरे से बनवाकर गन्ना किसानों को भले ही संजीवनी दे दी गई लेकिन जो स्थिति दिख रही है उसमें नहीं लगता कि चीनी मिल मुनाफे में रहेगा। व्यवस्था में खामियों का खामियाजा मिल को भुगतना पड़ रहा है। उत्पादन को रखने के लिए पर्याप्त स्थान न होने का नतीजा यह हो रहा है कि मिल में लगभग चार लाख क्विटल चीनी डंप पड़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में माल की खपत न होने के कारण स्टाक के रखरखाव में काफी असुविधा हो रही है। एक स्टोर रूम का निर्माण तो चल रहा है लेकिन उसके पूरा होने में अभी समय लगेगा। जो स्थिति है उसमें प्रबंधनतंत्र चीनी को खुले में रखने को विवश है।

    मिल में चीनी उत्पादन निरंतर हो रहा है। पिछले वर्ष का लगभग एक लाख 74 हजार क्विटल स्टाक पड़ा हुआ है। इस वर्ष भी लगभग दो लाख क्विटल चीनी का उत्पादन हुआ है। इस प्रकार लगभग चार लाख क्विटल चीनी का स्टाक डंप है। मिल के अलावा 50 हजार क्विटल चीनी खुझिया व फखरुद्दीनपुर के एक प्राइवेट गोदाम में रखा गया है। इसके अलावा मऊ के काटन मिल में भी चीनी को स्टोर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चीनी के मूल्य का निर्धारण चीनी मिल संघ करता है तथा उठान भारत सरकार के आदेश पर होता है। इस जटिल प्रक्रिया के कारण चीनी का उठान नहीं हो पा राहा है।

    ---------

    वर्जन---

    -चीनी के उठान के बाद ही समस्या का कुछ हद तक निराकरण हो सकेगा। चीनी को स्टोर करने के लिए मऊ में गोदाम की व्यवस्था की जा रही है। -प्रताप नारायण, जीएम।