Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन प्रेरणा से प्रेरक प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 04:56 PM (IST)

    मिशन प्रेरणा से उत्तर प्रदेश बनेगा प्रेरक प्रदेश

    मिशन प्रेरणा से प्रेरक प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मिशन प्रेरणा के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाया जाना है। इसके लिए राज्य परियोजना लखनऊ ने तीन माड्यूल तैयार किया है जिसके तहत शिक्षा अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे जिले के बेसिक स्कूलों के छात्र भाषा एवं गणित की आधारभूत कौशल और दक्षता को प्राप्त कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉयट प्राचार्य अमरनाथ राय ने बताया कि ब्लाक स्तर पर सभी शिक्षा अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बताया कि प्रत्येक ब्लाक मे दो पाली सुबह आठ बजे से 11.30 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 25-25 शिक्षकों का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन के रूप में ब्लाक के अकादमिक रिसोर्स पर्सन और जिले के एआरजी सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इनकी मॉनीटरिग जिलास्तर पर बेसिक शिक्षा कार्यालय डायट जाफरपुर से की जा रही है। प्रशिक्षण की ऑनलाइन मॉनीटरिग भी सीमैट प्रयागराज एवं राज्य परियोजना कार्यालय से भी हो रही है। उन्होंने बताया कि हस्तपुस्तिका (ध्यानाकर्षण), आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह के साथ प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची और प्रेरणा ओरिएंटेशन के लिए जिले में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी देना, क्षमता संवर्धन, संसाधनों का समायोजन, सामुदायिक सहयोग, आकलन के तरीके, शिक्षण विधियां, पाठ योजना निर्माण, प्रेरणा तालिका भरने की विधि आदि शिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान करना है।