Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: नया नियम! 10 हजार से ज्यादा बिल बकाया? Smart Meter पोर्टल से कनेक्शन तुरंत होगा डिस्कनेक्ट

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:36 PM (IST)

    आजमगढ़ में विभाग ने स्मार्ट मीटर पोर्टल के जरिए बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति घर बैठे ब्रेक करने का फैसला किया है। अब तक लगभग एक हजार उपभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर पोर्टल से 10 हजार तक के बकायेदारों की बिजली गुल।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। विद्युत विभाग के अधिकारी स्मार्ट मीटर पोर्टल के माध्यम से मौके पर जाए बिना ही बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ब्रेक कर देंगे। बकाया बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को नजदीकी उप केंद्र पर जाकर जमा पर्ची दिखानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद आटोमेटिक रि-कनेक्शन का दिया जाएगा। अब तक लगभग एक हजार बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ब्रेक कर दी गई है।

    अभी तक बकाया बिल होने पर उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग की जाती थी। मौके पर बकाया जमा न करने पर लाइमैन सीढ़ी लगाकर कनेक्शन काट देते थे। बकाया पर कनेक्शन काटने के दौरान कभी-कभी विवाद की स्थिति हो जाती है।

    अब अधिकारी स्मार्ट मीटर पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं का बिल कनेक्शन नंबर डालकर बकया धनराशि की जानकारी ले लेंगे। इसी के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली आफिस से ही डिसकनेक्ट कर देंगे। उसके बाद संबंधित उपभोक्ताओं के घर की बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी।

    एनआइसी कार्ड से मिलती है पूरी जानकारी

    शहर में अब तक लगभग 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। लगभग पांच हजार ग्रामीण उपभोक्ता के घर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। स्मार्ट मीटर में एनआइसी कार्ड यानि नेटवर्क इंटर फ्रेस सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध रहती है। जिसमें रीडिंग, लोड, बिजली की कितनी खपत हुई आदि की जानकारी विभाग को आसानी से मिल जाती है।

    जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं और उनका 10 हजार रुपये से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। उनके कनेक्शन केा विभागीय अधिकारी चिह्नित कर कनेक्शन काट दे रहे हैं।

    ‘‘10 हजार रुपये या उससे अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर स्मार्ट मीटर पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जो उपभोक्ता बकाया बिल जमा कर अपनी पर्ची संबंधित अधिकारी को दिखा रहे हैं, उनकी आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जा रही है।

    -रवि अग्रवाल, एक्सईएन, विद्युत वितरण खंड प्रथम।