Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 तक जिले के 4090 राजस्व गांवों के हर घर तक नल

    केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत जिले के 4090 राजस्व गांवों के हर घर तक पानी पहुंचेगा।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 06:22 AM (IST)
    Hero Image
    2024 तक जिले के 4090 राजस्व गांवों के हर घर तक नल

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत जिले के 4090 राजस्व गांवों के हर घर तक पानी पहुंचेगा। बेस लाइन सर्वें के बाद अब राज्य स्तर से नामित नोडल लघु सिचाई विभाग द्वारा 10 फीसद का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। इसी वर्ष रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी, जिससे नए वर्ष में शासन से मंजूरी मिलने के बाद परियोजना स्थापना के लिए धनराशि आवंटित किया जा सके। साथ ही कार्यदायी संस्था को भी निर्धारण हो सके। शासन से निर्देश मिला है कि 2024 तक हर घर तक नल पहुंचा दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत केंद्र सरकार ने जिले के सभी गांवों के हर घर तक पाइल लाइन परियोजना की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य स्तर से निर्धारित 'मेधज' संस्था ने सभी राजस्व गांवों का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। उसके बाद प्रदेश सरकार ने पोर्टल पर अपलोड की गई सर्वे रिपोर्ट के भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तर पर लघु सिचाई विभाग को नोडल नामित किया है। हालांकि सर्वे के लिए निर्धारित कार्यदायी संस्था की ओर से काफी देर से रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की गई, लेकिन शासन ने इसे गति देने लिए मानीटरिग के लिए नोडल विभाग नामित कर दिया है। निर्देश है कि भौतिक सत्यापन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेषित की जाए। निर्माण को कार्यदायी संस्था नामित

    राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन(एसडब्ल्यूएसएम) के अंतर्गत जिले के सभी राजस्व गांवों के सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए टैंक, ट्यूबवेल और पाइप लाइन के साथ ही टोटी भी लगानी है। इसके लिए एलसी इंफ्रा को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। वर्जन--

    सर्वे कार्य में लगी संस्था ने रिपोर्ट देर से भेजी है, लेकिन शासन से विभाग को मानीटरिग के लिए नोडल नामित किया गया है। विभाग के तकनीकी इंजीनियर व बोरिग टेक्निशियन भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

    -सुधीर सिंह, सहायक अभियंता, लघु सिचाई विभाग।