Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मछली पकड़ने निकला युवक सरयू में डूबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 05:32 PM (IST)

    -पीएसी और एनडीआरएफ के जवान भी तलाश में जुटे -पैर फिसलने से हुआ हादसा परिवार की धड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मछली पकड़ने निकला युवक सरयू में डूबा

    -पीएसी और एनडीआरएफ के जवान भी तलाश में जुटे

    -पैर फिसलने से हुआ हादसा, परिवार की धड़कन बढ़ी

    जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): सरयू नदी की शाखा में मछली पकड़ने की मंशा एक युवक पर भारी पड़ गई। वह किनारे पहुंचकर मछली का शिकार करना चाहा कि पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया। आसपास के लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया तो घटना की जानकारी हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर ग्राम निवासी दीपेश सिंह उर्फ पिटू शनिवार की देर शाम गांव के सिवान से कुछ ही दूर बह रही सरयू नदी की शाखा के किनारे मछली मारने गए थे। पैर फिसलने से वह सरयू की शाखा में डूबने लगा। पास मौजूद गांव के कई अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। कुछ लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन दीपेश का पता नहीं चला। ग्रामीणों ने रौनापार पुलिस को सूचित किया, तो थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय सहयोगियों के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी कहीं पता नहीं लग सका। रविवार को पुलिस की सूचना पर 20वीं वाहिनी पीएसी के गोताखोर के साथ एनडीआरएफ की टीम ने भी पहुंचकर युवक को खोजना शुरू किया। फिलहाल रविवार दोपहर तक युवक का पता नहीं चल सका था। उधर दूसरे दिन भी युवक का पता न चलने से परिवार के लोगों की धड़कने अनहोनी की आशंका में बढ़ी हुई थीं।