एबीआरसी व एनपीआरसी का पद खत्म, एआरपी का होगा चयन
आजमगढ़ सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन ने एबीआरसी व एनपीआरसी का पद समाप्त कर दिया है। अब इनकी जगह पर एनपीआरसी (एकेडमिक रिसोर्स परशन) व डायट के प्रवक्ता का चयन किया जाएगा। ऐसे में सभी एबीआरसी व एनपीआरसी को अपने मूल विद्यालयों पर वापस करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जल्द ही एआरपी का चयन कर लिया जाएगा। अब यह कार्य एपीआरसी करेंगे।
---------------
नंबर गेम ::::
3250 : कुल परिषदीय विद्यालय
2267 : प्राथमिक विद्यालय
983 : जूनियर हाईस्कूल
3,50,000 : कुल परीक्षार्थी
----------------------------------
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन ने एबीआरसी व एनपीआरसी का पद समाप्त कर दिया है। अब इनकी जगह पर एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स परसन) व डायट के प्रवक्ता का चयन किया जाएगा। सभी एबीआरसी व एनपीआरसी को उनके मूल विद्यालयों पर वापस करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जल्द ही एआरपी का चयन कर लिया जाएगा। अब यह कार्य एपीआरसी करेंगे।
जनपद में कुल 22 ब्लाक हैं। इसके अलावा नगर क्षेत्र भी हैं। सभी एबीआरसी पर कुल 105 एबीआरसी व 289 एनपीआरसी तैनात थे। यह अपने विद्यालयों में पढ़ाने के अलावा सीधे ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात थे।
अब कुल 115 एआरपी व 23 डायट प्रवक्ता तैनात किए जाएंगे। यानी एक ब्लाक पर पांच एआरपी व एक डायट प्रवक्ता का चयन किया जाएगा। इसमें 50 साल से कम आयु के शिक्षक जहां आवेदन करेंगे वहीं पांच साल सर्विस करने वाले शिक्षक भी पात्र हैं। इनका चयन बकायदा जनपदीय चयन समिति करेगी।
-----------------
चयन समिति में यह रहेंगे शामिल :::::
-मुख्य विकास अधिकारी : अध्यक्ष
-प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान : सदस्य
-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी : सदस्य सचिव
-जिला समन्वयक प्रशिक्षण : सदस्य
-वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी : सदस्य
----------------------
शासन के निर्देशों से समस्त एबीआरसी व एनपीआरसी को अवगत करा दिया गया है। सभी को अपने-अपने विद्यालयों में जाकर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही अफसरों से बातचीत कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
-देवेंद्र कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।