चादरपोशी के लिए उमड़ा जायरीनों का रेला
हुजूर हाफिजे मिल्लत के उर्स पाक के पहले दिन जहां गणतंत्र दिवस की धूम रही वहीं अकीदत मंद एक तरफ तिरंगा फहराने तो दूसरी तरफ चादरपोशी व गुलपोशी करने में जुटे रहे।
जासं, अमिलो (आजमगढ़) : हुजूर हाफिजे मिल्लत के उर्स पाक के पहले दिन जहां गणतंत्र दिवस की धूम रही, वहीं अकीदत मंद एक तरफ तिरंगा फहराने तो दूसरी तरफ चादरपोशी व गुलपोशी करने में जुटे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हुजूर हाफिजे मिल्लत के आवास पुरानी बस्ती में फजर की नमाज के बाद दुआख्वानी से की गई। हजरत मौलाना मसूद अहमद बरकाती ने हुजूरे हाफिजे मिल्लत के जीवन पर प्रकाश डाला तथा सरबराहे आला अब्दुल हफीज ने दुआ मांगी।
इसके बात अल्जामियतुल असरफिया परिसर में मजार पर विभिन्न अंजुमनों ने चादरपोशी व गुलपोशी की और देर रात ईशा की नमाज के बाद जलसे का आयोजन हुआ। भिमंडी़ के वकार अजीज, संभल मुरादाबाद के तौसीफ रजा व मौलाना हसनैन आदि ने जलसे खिताब किया। इसी प्रकार हुजूर हाफिजे मिल्लत के उर्स पाक के दूसरे दिन सोमवार को परिसर में मजार पर फजर के नमाज के बाद कुरआनख्वानी हुई। साथ ही दिनभर चादरपोशी व गुलपोशी का कार्यक्रम चला। ईशा के नमाज के बाद जलसे का आयोजन हुआ। इसमें मौलाना ओबैदुल्लाह खान आजमी ने तकरीर की और 649 बच्चों की दस्तार (पगड़ी) बांधी गई। हाफिजे मिल्लत अवार्ड अशरफुल औलिया, सैय्यद मुजतबा, अशरफ किछौछा व मुफ्ती मोहम्मद निजामुद्दीन रिजवी (प्रधानाचार्य) को देकर सम्मानित किया गया। इसमें सैय्यद नजीब अशरफ, सैय्यद जलालुद्दीन कादरी, मुफ्ती जुबैर बरकाती व सैय्यद सुलतान रजा (हालैंड) आदि उपस्थित रहे।
---
राजनीतिक दलों ने भी लगाई हाजिरी
जासं, अमिलो (आजमगढ़) : हुजूर हाफिजे मिल्लत की मजार पर जहां चादरपोशी करने वाले अकीदतमंदों व जायरीनों का रेला उमड़ पड़ा, वहीं राजनीतिक दलों के नेता भी कार्यक्रम में अपनी हाजिरी दर्ज कराने में आगे रहे। बता दें कि पूर्व विधायक रामदर्शन यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव, बिरेंद्र यादव आदि मजार पर हाजिरी देने वालों में शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।