Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में दो दोस्तों ने एक ही पेड़ पर लगाया फंदा, एक की मौत; डाल टूटने से दूसरा बच गया

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:07 PM (IST)

    आजमगढ़ के मड़या मोहल्ले में तमसा नदी के तट पर दो युवकों ने फांसी लगाने की कोशिश की जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक सुमित निषाद और उसका दोस्त आकाश दिल्ली से हाल ही में लौटे थे और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना से पहले उन्होंने एक युवती को डराने की कोशिश की थी जिसके बाद वे गांव वालों से छिपते हुए नदी के किनारे पहुंचे थे।

    Hero Image
    तमसा के किनारे दो युवकों ने लगाया फंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। शहर कोतवाली के मड़या मोहल्ला में गुरुवार की रात तमसा नदी के तट पर दो युवकों ने फंदा लगा लिया। इससे 22 वर्षीय सुमित निषाद की मौत हो गई, जबकि डाल टूटने से साथी आकाश निषाद बच गया। गंभीर हाल में उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित और आकाश निषाद दोनों मित्रों का घर भी आस-पास है। करीब दो माह पूर्व दो एक साथ काम करने के लिए दिल्ली गए थे। आकाश के परिवार के लोग भी दिल्ली में रहते हैं। दोनों वहां एक कंपनी में काम करने लगे। करीब 20 दिन पूर्व वह साथ में ही दिल्ली से लौटे थे।

    दोनों की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। गुरुवार की शाम मोहल्ले की एक युवती काम कर घर लौट रही थी। उसे अचानक पेड़ से कूदकर डराने का प्रयास किए। युवती की शिकायत पर घर के लोग दोनों की तलाश रहे थे। युवती के भाई ने दोनों के घर शिकायत भी की।

    यह भी पढ़ें- PET Exam 2025: गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए भी चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमटेबल

    इसके बाद स्वजन उनको तलाशने लगे। घर और मोहल्ले के लोगों को आता देख वह दोनों युवक भाग निकले। रात करीब 11 बजे गांव के लोग दोनों को तलाशते हुए नदी के तट पर शिव मंदिर के पास पहुंचे। वहां सुमित का शव पेड़ से लटक रहा था।

    आकाश के गले में भी फंदा था, टूटी हुई डाल के साथ वह गिर कर अचेत पड़ा था। मोहल्ला के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आकाश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner