UPSSSC PET Exam 2025: परीक्षा को लेकर रेलवे की तैयारी, अभ्यर्थियों के लिए चलाएगा नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा के लिए वाराणसी मंडल ने 5 से 7 सितंबर तक नौ जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें बलिया मऊ वाराणसी प्रयागराज छपरा आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच चलेंगी। बलिया-आजमगढ़ आजमगढ़-वाराणसी सिटी और आजमगढ़-गोरखपुर के लिए विशेष मेमू गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह कदम परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से छह और सात सितंबर को आयोजित होने वाली पीईटी (पेट) की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए वाराणसी मंडल की ओर से पांच से सात सितंबर तक परीक्षा स्पेशल नौ जोड़ी ट्रेन चलाई जाएगी।
रेलवे की तरफ से बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बनारस, छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जाएगा।
इसमें 05347 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी पांच और छह सितंबर को बलिया से रात दस बजे खुल कर 11.25 मिनट पर मऊ पहुंचेगी।इसके बाद दूसरे दिन सुबह एक बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05348 छह और सात सितंबर को आजमगढ़ से दोपहर एक बजे खुलकर मऊ होते हुए शाम 3.45 बजे बलिया पहुंचेगी। 05331 बलिया-आजमगढ़ मेमू पांच और छह सितंबर को बलिया से दोपहर चार बजे खुलकर शाम 5.30 बजे मऊ पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद शाम सात बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
वापसी में 05332 छह व सात को आजमगढ़ से शाम 7.30 बजे खुल कर मऊ पहुंचेगी। यहां से 8.30 पर खुलने के बाद रात 9.45 बजे बलिया पहुंचेगी। 05333 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी पांच, छह और सात सितंबर को आजमगढ़ से शाम छह बजे खुलेगी और मऊ होते हुए रात 9.30 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में वाराणसी सिटी से दोपहर 1.50 मिनट पर खुलने के बाद मऊ होते हुए शाम 5.45 पर आजमगढ़ पहुंचेगी। 05335 आजमगढ़-वाराणसी सिटी छह और सात सिंतबर को आजमगढ़ से सुबह चार बजे खुलेगी और मऊ पहंचेगी।
यहां से सुबह पांच बजे खुलकर सुबह 7.30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी सिटी से रात 10.50 बजे खुल कर दूसरे दिन मऊ से सुबह 01:35 बजे छूटकर 02:45 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
05338 आजमगढ़-गोरखपुर ट्रेन दोपहर दो बजे आजमगढ़ से खुलेगी और मऊ दोपहर 3.05 बजे, भटनी 4.40 बजे, देवरिया सदर 5.15 बजे और शाम साढ़े छह बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी में गोरखपुर से रात आठ बजे खुल कर देवरिया सदर रात 9.20 बजे, भटनी से 9.40 बजे, मऊ से 11.05, दूसरे दिन रात 12.30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।