सपा के सुशील आनंद ने लिया पर्चा, उम्मीदवारी पक्की!
जागरण संवाददाता आजमगढ़ अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से खाली हुई सपा की प्रतिष्ठापरक सी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से खाली हुई सपा की प्रतिष्ठापरक सीट आजमगढ़ सदर से सुशील आनंद की उम्मीदवारी पक्की समझी जा रही है। सपा के मीडिया सेल ने भी इसे जारी कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे सूत्रों के हवाले से बताते हुए संशोधित सूचना जारी की। इसी बीच सुशील ने सपा से उम्मीदवारी के लिए दो सेट पर्चा खरीदा, तो उम्मीदवारी को बल मिल गया और रही-सही कसर स्वजन की पुष्टि से पूरी हो गई।
पूर्वांलच के दिग्ग्ज नेता और बसपा के संस्थापक सदस्य रहे दिवंगत बलिहारी बाबू के पुत्र सुशील आनंद वर्ष 2010 में फूलपुर से ब्लाक प्रमुख चुने गए थे। दरअसल, उनका पैतृक मकान फूलपुर के रम्मोपुर गांव में है। जबकि उनका परिवार वर्तमान में शहर के हरबंशपुर में रहता है। सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाए जाने की खबर शुक्रवार की दोपहर में सुर्खियां बनी तो स्वजन ने उनसे संपर्क करने के बाद प्रत्याशी बनाए जाने की पुष्टि की। परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला। परिवार के लोग तो सुबह से सपा के लखनऊ मुख्यालय के संपर्क में थे। सुशील की पत्नी अनुराधा गौतम जीजीआइसी लालगंज की प्रभारी प्रिसिपल हैं। हालांकि, इसके कयास तो एक माह पूर्व ही लगाए जाने लगे थे, जब अखिलेश यादव फूलपुर में पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव की मां की तेरहवीं कार्यक्रम में आजमगढ़ पहुंचे, तो वहां से सुशील से मिलने उनके घर भी गए थे। अखिलेश यादव के साथ विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव भी थे। हालांकि, उस दिन इलाकाई लोगों में उठी सियासी चर्चा को स्थानीय नेताओं ने औपचारिक मुलाकात बताकर टालने की कोशिश की थी। बलिहारी बाबू बहुत सालों तक बसपा को सींचने के बाद मोहभंग हुआ तो कांग्रेस का दामन थाम लिए। उसके बाद वर्ष 2020 में सपा में शामिल हो गए थे। 28 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव से बात करने की कई कोशिश नाकाम हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।