Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा मुखिया ने रंगकर्मी अभिषेक पंडित को किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2021 10:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिले के ख्यातिलब्ध रंगकर्मी अभिषेक पंडित को समाजवादी पार्टी के राष्

    Hero Image
    सपा मुखिया ने रंगकर्मी अभिषेक पंडित को किया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले के ख्यातिलब्ध रंगकर्मी अभिषेक पंडित को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित किया।

    राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के रंगकर्मी को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद आजमगढ़ सदर के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश से जिन यूथ आइकान को सम्मानित करने का सौभाग्य मुझे मिला है, वे सभी समाजसेवा, कला व खेल विधाओं में अपनी लगन व समर्पण के बूते राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना चुके है। ये युवा ही हमारे समाज व देश के आदर्श युवा है। अभिषेक पंडित ने पूर्व मुख्यमंत्री व संगठन के अध्यक्ष अनिल यादव एवं संयोजक हेमंत यादव का आभार व्यक्त किया। पूर्व मंत्री अहमद हसन, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय व वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाखा प्रबंधक से बाइक, मोबाइल फोन व रुपये लूटे

    जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के लंगड़ा बाबा स्थान के समीप मंगलवार की देर शाम को बैंक से से घर लौट रहे शाखा प्रबंधक को बदमाशों ने लूट लिया। लुटेरों के हाथ बाइक, मोबाइल फोन व 1200 रुपये लगे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    शहर के सिधारी मुहल्ला निवासी शुभम सिंह बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा सराय त्रिलोचन के सहायक प्रबंधक हैं। वह मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे बैंक से घर लौट रहे थे। रास्ते में लंगड़ा बाबा स्थान के समीप दो बदमाशों ने ओवर टेक कर उनकी बाइक रोक ली। तत्पश्चात बदमाशों ने तमंचा से भयभीत कर उनकी बाइक, जेब में रखा मोबाइल फोन व 12 सौ रुपये व बैग में रखी बैंक की चाभी लूटकर भाग निकले। जहानागंज थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दम भरा।

    comedy show banner
    comedy show banner