Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh News: इन 11 बूथों पर कैप्चरिंग की आशंका, सपा ने सत्ता पक्ष को घेरा; मुख्य चुनाव को आयुक्त को लिखा पत्र

    Updated: Sat, 25 May 2024 03:42 PM (IST)

    Azamgarh Booth capturing News आजमगढ़ लोकसभा के सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के अधिवक्ता राज बहादुर यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर विधानसभा स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Azamgarh News: इन 11 बूथों पर कैप्चरिंग की आशंका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ लोकसभा के सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के अधिवक्ता राज बहादुर यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर विधानसभा सगड़ी के 11 बूथों पर सत्ता पक्ष के लोगों पर बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। सपा प्रत्याशी के अधिवक्ता ने संबंधित बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर मतदान प्रभावित होने से रोकने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवक्ता ने जिन बूथों पर कैप्चरिंग होने की आशंका जताई है। उसमें सुबाष इंटर कालेज करखिया रुस्तम के बूथ संख्या-14,15 व 16, बूथ संख्या-27 प्राथमिक विद्यालय बातन, बूथ संख्या-52 व 53 प्राथमिक विद्यालय मसर्की, बूथ संख्या-70 व 71 प्राथमिक विद्यालय मसुरिया, बूथ संख्या-77,78 व 79 प्राथमिक विद्यालय बघावर ताहिरपुर शामिल है।

    बूथ कैप्चरिंग क्या है?

    बूथ कैप्चरिंग का मतलब धांधली करके या गैर कानूनी रूप से फर्जी वोट डालना और सही वोटो को खराब करने से होता है। बैलेट पेपर से वोट डालने के दौरान बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आते थे, लेकिन ईवीएम में बूथ कैप्चरिंग की संभावनाएं न के बराबर हैं।