अनंतपुरा में घर, सठियांव की दुकान से उठ गया खाद्यान्न
वन नेशन वन कार्ड का फायदा अधिक

अनंतपुरा में घर, सठियांव की दुकान से उठ गया खाद्यान्न
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वन नेशन, वन कार्ड का फायदा अधिक है तो कुछ नुकसान भी। लेकिन नुकसान यदि जिलापूर्ति विभाग की लापरवाही से हो तो सवाल तो जरूर उठेेंगे। शहर के अनंतपुरा निवासी टिंकू मोदनवाल की पत्नी अंशू मोदन वाल के नाम पात्र गृहस्थी का राशनकार्ड है, जिसमें उनके, पति सहित एक बेटी व एक बेटा का नाम है। लेकिन दो अन्य लोगों का नाम भी उसमें जुड़ गया है। जब वह अनंतपुरा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न लेने गईं तो बताया गया कि अाप का गल्ला सठियांव ब्लाक के कोटेदार के यहां से उठ गया है। अंशू ने डीएओ को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले की कोटेदार से राशन दिलाने की मांग की है।
-------
होटल, माल व अस्प्तालों में आपदा से बचाव के उपाय जरूरी
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: हाेटल, माल, सरकारी व निजी अस्पतालों में भूकंप सहित अन्य अापदाओं को निपटने के लिए आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। यदि प्रतिष्ठान में आग सहित अन्य दैवी अापदाओं से बचाव के लिए कोई संसाधन नहीं मिला तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रतिष्ठान संचालकों की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें उन्हें अापदा से बचाव को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही आवश्यक संसाधन लगाने के निर्देश दिए जाएंगे। उसके बाद टीम गठित कर आकस्मिक चेकिंग कराई जाएगी। यदि उदासीनता मिली तो कार्रवाई होगी।
--------
15 हजार पौधा राेपित करेगा भारतीय किसान संघ
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भारतीय किसान संघ की बैठक रविवार को चंदाभारी में हुई, जिसमें 31 जुलाई को 15 हजार पौधा रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिलाध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी ने संगठन के सदस्यों से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान चलाने की बात कही। राजेश राय, सत्यप्रकाश राय, अजय सिंह, संदीप मिश्रा, श्रीपति यादव, इंद्रजीत, राजेश्वर, जयकरन आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।