Azamgarh News: बिजली विभाग के तीन एसडीओ व 10 जेई को कारण बताओ नोटिस, ये है बड़ी वजह
आजमगढ़ में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में रुचि न लेने पर विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के तीन एसडीओ और 10 अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में सुधार के साथ संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।

संवाद सहयोगी, आजमगढ़। लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में रुचि न लेने पर विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के तीन एसडीओ और 10 अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में सुधार के साथ संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।
विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के जिन उपकेंद्र प्रभारी (एसडीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उसमें विद्युत उपकेंद्र जहानागंज, माहुल व पवई के एसडीओ शामिल हैं। जबकि उपकेंद्र रासेपुर, खरिहानी, पवई, बागबहार, माहुल, अहरौला, मार्टीनगंज, गोठांव, ओरा और मदियापार के अवर अभियंताओं (जेई) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिले में विभिन्न भार के लगभग सात लाख उपभोक्ता हैं। जिसमें 12 से 15 प्रतिशत उपभोक्ता ही अपने बिजली बिल का नियमित भुगतान करते हैं। अन्य उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये राजस्व बकाया है। जिसकी वसूली के लिए समय-समय पर विभाग विशेष अभियान चलाता है। इस दौरान बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाता है। उसके बाद भी चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर विभागीय थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई जाती है।
बकायेदार उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए 28 फरवरी तक एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर का भी आयोजन किया गया था। इसके बाद भी लगभग 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने बकाया राजस्व जमा करने में रुचि नहीं दिखाई। उसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों ने बकाया राजस्व वसूली लिए हर माह खंडवार लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसकी विशेष जिम्मेदारी एसडीओ व जेई को सौंपी गई है। लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
मई माह के वसूली के दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की गई, जिसमें तीन एसडीओ व 10 अवर अभियंताओं की प्रगति बहुत की खराब रही। इसलिए संबंधित जेई व एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। -धीरज कुमार जायसवाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल द्वितीय।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।