श्री गांधी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष बने शिवम, महामंत्री अमित
(आजमगढ़) क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान कालेज के बाहर व परिसर में गहमा-गहमी का माहौल देखा गया। छात्रनेता शिवम राय अध्यक्ष रविद्र यादव उपाध्यक्ष अमित यादव महामंत्री विशाल मौर्य पुस्तकालय मंत्री चुने गए। जिग्नेश यादव शिक्षा संकाय प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए। इस दौरान समर्थकों में उत्साह देखा गया। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विजयी छात्रों को पुलिस प्रशासन ने घर तक सुरक्षित पहुंचाया।
जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान कालेज के बाहर व परिसर में गहमा-गहमी का माहौल रहा। छात्रनेता शिवम राय अध्यक्ष, रविद्र यादव उपाध्यक्ष, अमित यादव महामंत्री, विशाल मौर्य पुस्तकालय मंत्री चुने गए। जिग्नेश यादव शिक्षा संकाय के प्रतिनिधि निर्विरोध बन गए। इस दौरान समर्थकों में उत्साह देखा गया। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विजयी छात्रों को पुलिस प्रशासन ने घर तक सुरक्षित पहुंचाया।
मालटारी छात्रसंघ चुनाव गहमागहमी के बीच सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो दो बजे तक चला। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सगड़ी सिद्धार्थ तोमर व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल तैनात रही। मतदान के दौरान 2500 मतों में कुल 1427 वोट पड़े। अध्यक्ष पद पर शिवम राय ने 511 मत प्राप्त कर अपने नजदीकी प्रत्याशी मनीषा कुमारी को 70 मतों से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर रविदर यादव को 688 मत व मुकेश कुमार को 677 मत मिले। महामंत्री पद पर अमित यादव ने 853 व शिवा यादव को 411 मत प्राप्त किया। पुस्तकालय मंत्री पद पर विशाल मौर्य को 667 व रवि भारती को 643 मत प्राप्त हुए। प्राचार्य डा. अवध सिंह यादव ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और दो दिनों के लिए महाविद्यालय को बंद करने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी डा. हसीन खान, सहचुनाव अधिकारी डा. नितेश जयसवाल, डा. जगदीश कुमार, पर्यवेक्षक डा. अखिलेश व डा. कौशलेंद्र सहित आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।