अधिकारी तहसील में, राशन कार्ड बनवाने को दफ्तर में भीड़
आजमगढ़ जिला पूर्ति कार्यालय। स्थान नेहरू हाल के समीप। दिन मंगलवार सुबह के 10 बजे थे। जागरण टीम कार्यालय पहुंची। परिसर में पहुंचते ही टीम ने देखा कि फरियादियों की भीड़ लगी थी। टीम आगे बढ़ी और लोगों से पूछा तो पता चला कि लोग अपनी समस्या लेकर यहां आए हैं। टीम जिला पूर्ति अधिकारी के कक्ष में पहुंची तो उनकी कुर्सी खाली मिली। टीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि साहब आज तहसील दिवस में गए हैं।
जासं, आजमगढ़ : स्थान जिला पूर्ति कार्यालय। दिन मंगलवार, सुबह के 10 बजे थे। जागरण टीम कार्यालय पहुंची। परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी थी। साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। टीम आगे बढ़ी और लोगों से पूछा तो पता चला कि कोई राशन कार्ड बनवाने के लिए आया है तो कोई राशन कार्ड में नाम चढ़वाने के लिए आया है। टीम आगे बढ़ी तो जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा की कुर्सी खाली थी। टीम ने वहां मौजूद कर्मचारी से इस संबंध में पूछा तो पता चला कि वह तहसील दिवस में गए हैं। टीम आगे बढ़ी तो बहुतायत कर्मचारियों की कुर्सी खाली थी। कर्मचारियों का कहना है कि आज कई कर्मचारी व अधिकारी तहसील दिवस में गए हैं। इसकी वजह से यहां कई लोग अनुपस्थित हैं। उधर, समस्या लेकर आए लोगों का आरोप था कि अधिकारी व कर्मचारी तो बैठते हैं लेकिन कोई कार्य नहीं होता। राशन कार्ड बनवाने व नाम चढ़वाने के लिए पिछले कई माह से चक्कर लगा रहे लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका।
..... पिछले एक साल से राशन कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहा हूं। फार्म भरकर तो दे दिया लेकिन आज तक नहीं बन सका। अधिकारियों द्वारा बस आश्वासन दिया जा रहा है।
- शशिकांत, काली चौरा, आजमगढ़।
--------
फार्म भरकर दे दिया था लेकिन फार्म रिजेक्ट हो गया। इसके कारण दोबारा फार्म भर दिया हूं। फार्म भरे करीब डेढ़ वर्ष हो गए लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं आया।
- अमन, देवखरी, आजमगढ़।
--------
राशन कार्ड बनवाने के लिए पिछले कई साल से चक्कर लगा रहा हूं। बावजूद अभी तक राशन कार्ड नहीं बना। अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
- राजीव चौरसिया, पुरानी कोतवाली, आजमगढ़।
----------
राशन कार्ड बनवाने के लिए फार्म भरकर दे दिए लेकिन अभी तक आया नहीं। अधिकारियों से पूछो तो बस एक ही जवाब जल्द ही बन जाएगा। ऐसे में राशन नहीं मिल पा रहा है।
- अकील, कटरा, आजमगढ़।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।