Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Train Route Change: गोदान एक्सप्रेस समेत यूपी की कई ट्रेनों का बदल गया है रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:15 PM (IST)

    गोरखपुर में पिट लाइन के पुनर्निर्माण के कारण कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। गोदान एक्सप्रेस 18 जून से 7 दिसंबर 2025 तक गोंडा स्टेशन से खुलेगी। सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग आजमगढ़ मऊ भटनी देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर तक विस्तारित किया गया है। साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस अब थावे तक जाएगी। यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें।

    Hero Image
    गोरखपुर की बजाए आजमगढ़ से चलेगी एलटीटी वाया ऐशबाग सुपरफास्ट एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। गोरखपुर स्थित ओल्ड पिट लाइन एक और दो के पुनर्निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण के लिए ब्लाक लेने की वजह से कई गाड़ियों का अस्थाई रूप मार्ग परिवर्तित व विस्तार किया गया है। 11055-56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 18 से सात दिसंबर 2025 तक गोंडा स्टेशन से खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 20103-104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया ऐशबाग, गोंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून से छह दिसंबर तक विस्तारित मार्ग आजमगढ़ से शाम साढ़े छह बजे खुलकर मऊ से 19.30 पर, भटनी से 20.58 पर, देवरिया सदर से 21.19 पर, गोरखपुर से 22.25 पर छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुये तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 4.35 पर पहुंचेगी।

    इसी तरह वापसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 5.23 बजे खुल कर निर्धारित स्टेशन होते हुए गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ होते हुए दोपहर सवा तीन बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

    वहीं 19409 साबरमती-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जून से छह दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को साबरमती से 10.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से 17.00 बजे, विस्तारित मार्ग पर कप्तानगंज से 18.07 बजे, पड़रौना से 18.44 बजे तथा तमकुही रोड से 19.22 बजे छूटकर विस्तारित मार्ग थावे 20.30 बजे पहुंचेगी।