Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Impact: उमस भरी गर्मी से बढ़े उल्टी, दस्त व बुखार के मरीज, बच्चों पर भी पड़ रहा असर

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    बलरामपुर आजमगढ़ में गर्मी के कारण उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. एजे अजीजी के अनुसार बच्चे ठंडा पानी पीने से बीमार हो रहे हैं। डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और प्रतिदिन कई बच्चे भर्ती हो रहे हैं। साफ-सफाई और खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    उमस भरी गर्मी से बढ़े उल्टी, दस्त व बुखार के मरीज

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़)। उमस भरी गर्मी में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की तेजी से बढ़ रही है। बालरोग चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन दो से तीन बच्चे पीआइसीयू वार्ड में भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में सुबह से ही ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलीय जिला अस्पताल में सुबह से पर्ची काउंटर पर मरीजों की भीड़ रही तो वही ओपीडी के बाहर खड़े मरीज अपने बारी का इंतजार करते नजर आए। उमस भरी गर्मी में सामान्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी में लगभग 12 सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे।

    चिकित्सक की मानें तो ओपीडी में उल्टी, दस्त व बुखार के मरीज डायरिया और पेट की बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर एजे अजीजी ने बताया कि सबसे ज्यादा तेज धूप के कारण बच्चे घर में आकर ठंडा पानी पी रहे हैं। ऐसे में उन्हें उल्टी-खांसी और बुखार तेजी से अपनी चपेट मेंं ले रहा है।

    डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन दो से तीन बच्चों को उल्टी, दस्त और डायरिया से ग्रसित को भर्ती करना पड़ रहा है। साफ-सफाई की अनदेखी भारी पड़ रही है। बासी खाना खाने से बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में बचाव के लिए स्वच्छता पर ध्यान दें। साफ पानी पीने व खान-पान में संयम बरतने की जरूरत ह्रै। उन्होंने कहा कि अधिक पानी पीयें।