संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरी में डूबा राजगीर, मौत
जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) जीयनपुर कोतवाली के खालिसपुर सिघौटा गांव में सोमवार क

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली के खालिसपुर सिघौटा गांव में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरी में डूबने से राजगीर की मौत हो गई।
उसी गांव के कुबेर राम (48) राजगीर का काम करते थे। सोमवार की सुबह काम की तलाश में चुनहवा बाजार की तरफ निकले थे। काम नहीं मिला तो वापस लौट रहे थे। इस बीच खालिसपुर के ही एक व्यक्ति ने पोखरी साफ करने की बात कही और इसके लिए एक और व्यक्ति रखने को कहा। कुबेर राम मजदूर खोजने पड़ोस के गांव मुस्लिमपुर में गए और वहां से रमेश राजभर को साथ लेकर काम पर लग गए। दोपहर 12 बजे आसपास के लोगों ने कुबेर को पोखरी में डूबते देखा, तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जब तक पोखरी से निकालते तब तक मौत हो गई थी। मौके पर रोती-बिलखती पहुंची पत्नी निर्मला और भाई पारस ने कहा कि डूबने से नहीं, बल्कि मारकर पोखरी में फेंक दिया गया है।
इस संबंध में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पोखरी में डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं। स्वजन ने मारकर फेंकने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।