Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    350 यात्रियों से रेलवे ने वसूले 1.57 लाख

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 12:18 AM (IST)

    आजमगढ़ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में दस दिवसीय विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों व अनियमित यात्रियों के रोकथाम के लिए बलिया-मऊ-भटनी मऊ-शाहगंज एवं वाराणसी-बलिया रेल खंड में सघन चेकिग किया गया। चेकिग के दौरान कुल 34

    350 यात्रियों से रेलवे ने वसूले 1.57 लाख

    जासं, आजमगढ़ : मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में दस दिवसीय विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों व अनियमित यात्रियों के रोकथाम के लिए बलिया-मऊ-भटनी, मऊ-शाहगंज एवं वाराणसी-बलिया रेल खंड में सघन चेकिग किया गया। चेकिग के दौरान कुल 348 यात्री पकड़े गए जिनसे रेलवे ने एक लाख 57 हजार 350 रुपये वसूल किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने बलिया-मऊ-भटनी, मऊ-शाहगंज एवं वाराणसी-बलिया रेल खंड पर चलने वाली गाड़ी (15054) लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, (12538) बापू धाम-एक्सप्रेस, (14005) लिच्छवी एक्सप्रेस व (55137) बलिया-मऊ पैसेंजर को चेक किया। वहीं मऊ-शाहगंज रेल खंड (55138) शाहगंज-बलिया पैसेंजर, (11056) गोदान एक्सप्रेस में चेकिग की। (14006) लिच्छवी एक्सप्रेस, (11081) लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं (19046) सावरमती एक्सप्रेस को रोक कर जांच की। इस दौरान कुल 348 यात्री पकड़े गए जिनमे से 71 यात्री बिना टिकट एवं 275 यात्री अनियमित टिकट के साथ तथा अनबुक भारी सामान के साथ दो यात्री पकड़े गए। इस टीम में वाणिज्य निरीक्षक मऊ वीसी मीणा, वाणिज्य निरीक्षक बलिया पीएन मिश्रा समेत जांच टीम टिकट जांच कर्मचारी शामिल थे।