Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 04:07 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अहरौला (आजमगढ़) एक हफ्ते से लगातार गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रह

    Hero Image
    भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल

    जागरण संवाददाता, अहरौला (आजमगढ़) : एक हफ्ते से लगातार गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। इस बीच बिजली कटौती न लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। घर तो घर दुकान में बैठकर कारोबार मुश्किल हो गया है। दुकानदारों को रोशनी के साथ हवा की जरूरत है, जबकि बिजली के अभाव में पंखे-कूलर चल नहीं पा रहे हैं। किसानों को मक्का, गन्ना, सब्जी की खेती के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली कटौती बाधा बन रही है। क्षेत्र में बिजली के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। रात में एक बजे आ रही है तो सुबह कट जा रही है। फिर आठ बजे आ रही है तो दिन के 11 बजे कट जा रही है। उसके बाद पूरा दिन बिजली गायब हो जा रही है। शाम को कब आएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं। जर्जर तार भी बिजली सप्लाई में बाधक बन रहे हैं। हर वर्ष आम बजट में बिजली सुधार के लिए तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। जर्जर तारों से निकलने वाली चिगारी आए दिन गेहूं की फसल के लिए काल बन रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें