Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुबारकपुर में निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2020 10:35 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मुबारकपुर (आजमगढ़) विश्व प्रसिद्ध सूफी शेख अब्दुल कादिर जीलानी गौस-ए-पाक क

    Hero Image
    मुबारकपुर में निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया

    जागरण संवाददाता, मुबारकपुर (आजमगढ़) : विश्व प्रसिद्ध सूफी शेख अब्दुल कादिर जीलानी गौस-ए-पाक की याद में शुक्रवार को मोहल्ला पुरा रानी स्थित मदरसा यतीमखाना इस्लामिया अशरफिया प्रांगण से मदरसा के संरक्षक व प्रबंधक मौलाना असरारुल हसन अंसारी के नेतृत्व में जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। इसमें पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश व अम्मार अदीबी ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलूस मदरसे से निकलकर मोहल्ला पुरा रानी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। तीन अंजुमनों द्वारा नातख्वानी व मनकबत ख्वानी कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। जामा मस्जिद हांस बाबा तक पहुंचने पर मदरसे के संरक्षक मौलाना असरारुल हसन अंसारी ने गौस-ए-पाक के संदेश को बयां किया। बताया कि परिवार के बच्चों को जीवन में झूठ बोलने से बचने के साथ ही सच्चाई पर अडिग रहने की शिक्षा सूफी ने दी है। हम सबका फर्ज है कि अपने परिवार और बच्चों को गौस-ए-पाक की शिक्षा पर अमल करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें। जुलूस का समापन सलाम और दुआ के बाद किया गया। जुलूस में हाजी नियाज अहमद अंसारी, अम्मार अदीबी, मौलाना शरीफ अहमद, मास्टर तनवीर अहमद, मास्टर नूर आलम, मासूम अली, असरार अहमद, हुसैन अहमद, मास्टर रियाज अहमद, मास्टर हाशिम, हाफिज अकरम आदि शामिल रहे।

    बिना विनियमन शुल्क संचालित नहीं होंगे ईंट-भट्ठा

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़: एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिना विनियमन शुल्क जमा किए ईंट-भट्ठों के संचालन पर प्रतिबंध है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने तहसील में संचालित समस्त ईंट-भट्ठों का स्थलीय निरीक्षण करें। विनियमन शुल्क जमा किए ही कच्चे ईंट की पथाई करने वाले ईंट-भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।